|
नेपाल में हिंदू राष्ट्र के समर्थन में रैली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की राजधानी काठमांडू में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने के समर्थन में रैली की है. पिछले वर्ष संसद बहाल किए जाने के बाद नेपाली संसद ने देश को धर्मनिर्पेक्ष घोषित कर दिया गया था. उससे पहले नेपाल पिछले चार दशकों से भी ज़्यादा समय से आधिकारिक तौर पर 'हिंदू राष्ट्र' के रूप में जाना जाता रहा है. नेपाल में हुई रैली डब्ल्यूएचआईएफ़ यानि नेपाल चैपटर ऑफ़ वर्ल्ड हिंदू फ़ेडरेशन ने आयोजित की थी. इमसें स्थानीय लोगों के अलावा भारत से आए कई लोगों ने भी हिस्सा लिया. इन लोगों की माँग थी कि नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए और राजशाही बहाल की जाए. शुक्रवार को काठमांडू में राजा ज्ञानेंद्र की कार पर पत्थर फेकें गए थे. वे पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे जब भीड़ ने उनके वाहन पर पत्थर बरसाए. पिछले साल अप्रैल में व्यापक जनआंदोलन के बाद राजा को सत्ता पर सीथी पकड़ छोड़नी पड़ी थी. नेपाल की जनसंख्य लगभग दो करोड़ 70 लाख है और करीब 80 फ़ीसदी जनसंख्या हिंदू है. नेपाल को 'धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र' घोषित करने के नेपाल सरकार के निर्णय का वहाँ के कई हिंदू संगठन विरोध करते आए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल नरेश पर भीड़ ने पत्थर बरसाए 16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस प्रचंड ने चुनाव में 'बाधा' की आशंका जताई13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मधेशियों से बात करेगी नेपाल सरकार02 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादी और हिंदूवादी भिड़े21 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||