|
नेपाल में अनोखी दोहरी नागरिकता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में अधिकारियों ने महिलाओं की तरह व्यवहार करने और कपड़े पहनने वाले एक पुरुष को महिला और पुरुष दोनों की नागरिकता प्रदान की है. नेपाल में यह ऐतिहासिक क़ानूनी फ़ैसला हुआ चालीस साल के चंदा मुसलमान के साथ. नेपाल में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो पुरुष हैं लेकिन उनका व्यवहार और पहनावा महिलाओं का होता है. नेपाल में पहली बार इस क़िस्म की दोहरी नागरिकता दी गई है लेकिन यह देखने वाली बात है कि इस क़ानूनी स्थिति का ऐसे लोगों के अन्य अधिकारों पर क्या असर होता है. असल में इस समय नेपाल में चुनाव होने वाले हैं और सरकारी टीमें देश भर में घूम घूमकर नागरिकता के सर्टिफिकेट दे रही हैं. ऐसी ही एक टीम पहुंची चंदा के गांव. चंदा से जब पूछा गया कि वो पुरुष हैं या महिला तो उन्होंने कहा कि वो दोनों ही हैं. चंदा के आवेदन पर उन्हें दोहरी यानी पुरुष और महिला की नागरिकता दी गई है. स्थानीय अभियान समूह ब्लू डाइमंड सोसायटी ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है और कहा है कि ये ऐसे लोगों के अधिकारों की जीत है जिनकी संख्या बहुत कम है. इससे पहले यह समूह पुलिस और माओवादियों पर ट्रांसजेंडर लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाती रही है. पिछले कुछ समय से यह सोसायटी ऐसे लोगों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रही है जो पुरुष हैं और महिलाओं की तरह बर्ताव करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें एयर होस्टेस बनेंगी आदिवासी लड़कियाँ22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस रिश्तों की समस्या से जूझता गोपालगंज27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भ्रूण हत्या रोकने में पंडितों की मदद 15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दंतेवाड़ा कैंपों में महिलाओं का शोषण'18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सुदूर गाँव की रत्नाबेन हैं मोटर मैकेनिक03 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||