BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 फ़रवरी, 2007 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में अनोखी दोहरी नागरिकता
ट्रांसजेंडर
नेपाल में ऐसे लोगों की संख्या काफी है जो पुरुष हैं मगर गुण स्त्रियों वाले हैं
नेपाल में अधिकारियों ने महिलाओं की तरह व्यवहार करने और कपड़े पहनने वाले एक पुरुष को महिला और पुरुष दोनों की नागरिकता प्रदान की है.

नेपाल में यह ऐतिहासिक क़ानूनी फ़ैसला हुआ चालीस साल के चंदा मुसलमान के साथ.

नेपाल में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो पुरुष हैं लेकिन उनका व्यवहार और पहनावा महिलाओं का होता है.

नेपाल में पहली बार इस क़िस्म की दोहरी नागरिकता दी गई है लेकिन यह देखने वाली बात है कि इस क़ानूनी स्थिति का ऐसे लोगों के अन्य अधिकारों पर क्या असर होता है.

असल में इस समय नेपाल में चुनाव होने वाले हैं और सरकारी टीमें देश भर में घूम घूमकर नागरिकता के सर्टिफिकेट दे रही हैं.

ऐसी ही एक टीम पहुंची चंदा के गांव. चंदा से जब पूछा गया कि वो पुरुष हैं या महिला तो उन्होंने कहा कि वो दोनों ही हैं.

चंदा के आवेदन पर उन्हें दोहरी यानी पुरुष और महिला की नागरिकता दी गई है.

स्थानीय अभियान समूह ब्लू डाइमंड सोसायटी ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है और कहा है कि ये ऐसे लोगों के अधिकारों की जीत है जिनकी संख्या बहुत कम है.

इससे पहले यह समूह पुलिस और माओवादियों पर ट्रांसजेंडर लोगों के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाती रही है.

पिछले कुछ समय से यह सोसायटी ऐसे लोगों के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रही है जो पुरुष हैं और महिलाओं की तरह बर्ताव करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
एयर होस्टेस बनेंगी आदिवासी लड़कियाँ
22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
रिश्तों की समस्या से जूझता गोपालगंज
27 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भ्रूण हत्या रोकने में पंडितों की मदद
15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>