|
'दंतेवाड़ा कैंपों में महिलाओं का शोषण' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का दौरा करने के बाद महिला कार्यकर्त्ताओं की टीम का मानना है कि सलवा जुडूम के कारण दंतेवाड़ा में समाज का सैन्यीकरण समस्या का हल नहीं है. इस टीम के अनुसार राहत कैम्पों में रह रहीं आदिवासी महिलाओं ने उन्हें बताया कि हजारों ग्रामीण इन कैम्पों में रह रहे हैं और उनके घर और खेत सब छूट गए हैं. इन आदिवासी महिलाओं और अन्य लोगों को सरकार की तरफ से रोज़गार उपलब्ध नहीं कराया जाता और उन्हें आस-पास के गाँवों में बहुत कम पैसों पर मज़दूरी करनी पड़ती है. इस टीम की सबसे बड़ी चिंता यह है कि इन महिलाओं का बड़े स्तर पर यौन शोषण होता है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर बनी समिति की संयोजक शोमा सेन कहती हैं, “हाल इसके चलते बहुत बड़ी संख्या में लोग विस्थापित भी हुए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस तथ्य पर सहमति प्रकट की है और राज्य सरकार को कुछ सिफारिशें भेजी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मालिनी भट्टाचार्य ने कहा, “ हमने देखा है कि सलवा जुडूम के बाद हिंसा थमने की बजाए बढ़ी है. हमारा मानना है कि नक्सलवाद से निपटने के लिए राजनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए और इन लोगों को विकास के लिए काम किया जाना चाहिए.” महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर बनी समिति ने इस अध्ययन के साथ ही राज्य सरकार को कुछ सिफारिशें भेजी हैं. इन सिफारिशों में कैम्पों में रह रहे लोगों को फिर से गाँव में बसाने और उन्हें रोज़गार उपलब्ध करवाने, आदिवासी इलाकों में जबर्दस्ती भूमि अधिग्रहण को रोकने और महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के मामलों की निष्पक्ष जाँच होने जैसी सिफारिशें शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नकली07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 26 की मौत17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||