|
नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों का एक बड़ा तबक़ा नक्सल प्रभावित इलाक़ों में ड्यूटी करने से इनकार कर रहा है. राज्य के गृह विभाग का कहना है कि जिन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रही है उनमें से एक तिहाई लोग नई जगह जाने से मना कर देते हैं. ख़ास तौर पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा ज़िले में जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है वे वहाँ जाने से कतराते हैं. ड्यूटी पर जाने से इनकार करने पर 46 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है, इन लोगों में कई डीएसपी स्तर के अधिकारी भी हैं. गृह विभाग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए. अदालत की शरण राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव बीकेएस रे ने बीबीसी को बताया कि कई पुलिस अधिकारी अदालत की शरण में चले गए हैं इसलिए प्रशासन उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. जो पुलिसकर्मी अदालत में गए हैं उनका कहना है कि 'बदले की कार्रवाई के तहत' उन्हें नक्सल प्रभावित इलाक़ों में भेजा जा रहा है. उनका कहना है कि कुछ लोगों को बार-बार नक्सल प्रभावित इलाक़ों में भेजा जाता है जबकि कुछ लोगों को वहाँ कभी नहीं भेजा गया. राज्य के पूर्व गृह मंत्री नंद कुमार पटेल आरोप लगाते हैं कि "दंतेवाड़ा जैसे अशांत क्षेत्रों में ज़्यादातर आदिवासियों को भेजा जाता है क्योंकि प्रशासन की नज़रों में उनकी जान सस्ती है." लेकिन राज्य के गृह मंत्री रामविचार नेताम इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताते हैं और कहते हैं कि पोस्टिंग हमेशा योग्यता के आधार पर की जाती है. हाल ही में दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए एक अधिकारी ने जब वहाँ का चार्ज लेने से इनकार किया तो उन्हें नौकरी से निलंबित कर दिया गया. दंतेवाड़ा में प्रशासन के समर्थन से चल रहा नक्सल विरोधी कार्यक्रम--सलवा जुड़ुम--लगातार नक्सली छापामारों के निशाने पर रहा है और सिर्फ़ एक साल की अवधि में 500 से अधिक लोग नक्सली हिंसा में मारे जा चुके हैं. मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, 11 मरे16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने 35 ग्रामीणों को रिहा किया29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने ग्रामीणों की हत्या की20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 26 की मौत17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||