|
आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश की पुलिस का कहना है कि उसने प्रतिबंधित नक्सली संगठन के एक वरिष्ठ नेता को मार डाला है. पुलिस का कहना है कि चंद्रमौलि नाम के नक्सली नेता की तलाश काफ़ी समय से चल रही थी और उनके ऊपर दस लाख रूपए से अधिक का इनाम था. देवन्ना के नाम से जाने जाने वाले इस नक्सली नेता का नाम मोस्ट वांटेड की सूची में सबसे ऊपर था. देवन्ना इस वर्ष आंध्र प्रदेश में मारे जाने वाले दूसरे बड़े नक्सली नेता हैं. वर्ष 2006 में नक्सली हिंसा में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. माओवादी नक्सलियों की ओर से उनके नेता के मारे जाने के बारे में कोई बयान नहीं आया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेजी मुरली ने बताया कि देवन्ना और उनकी पत्नी को विशाखापत्तनम में बुधवार की रात एक मुठभेड़ में मार डाला गया. माओवादी आंध्र प्रदेश के अलावा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में भी सक्रिय हैं. इसी वर्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माओवादी विद्रोहियों को राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बताया था. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा कम होने का दावा31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||