|
माओवादियों को मिली सत्ता में भागीदारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की अंतरिम सरकार में माओवादी शामिल हो गए हैं और छह माओवादी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. इससे पहले शनिवार को मंत्री पद के बँटवारे पर मतभेदों के कारण सरकार का गठन टल गया था. मंत्रिमंडल में माओवादियों के शामिल होने के साथ ही माओवादी सत्ता की मुख्यधारा में आ गए हैं. इनमें से पाँच को कैबिनेट में शामिल किया गया है जबकि एक माओवादी नेता को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. इन मंत्रियों को प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने शपथ ग्रहण करवाई. बताया जा रहा है कि सरकार के घटकों के बीच नए सदन के गठन के लिए चुनाव करवाने पर भी सहमति बन गई है. इस चुनाव के लिए 20 जून की तारीख तय हुई है. सरकार में शामिल माओवादी नेपाल सरकार में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के तौर पर शामिल हुए हैं. नेपाल सरकार के 21 मंत्रालयों में से पाँच माओवादियों के पास हैं. इनमें सूचना मंत्रालय, स्थानीय विकास, योजना एवं कार्य मंत्रालय, वन मंत्रालय और महिला एवं बाल मंत्रालय शामिल हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह नेपाल के इतिहास में एक अध्याय की शुरुआत है. हालांकि चार महीने पहले ही माओवादी विद्रोहियों ने सरकार के साथ एक समझौते पर हत्याक्षर करके शांति स्थापना की पहल की थी. नेपाल में 10 वर्ष तक चले लंबे संघर्ष में लगभग 13 हज़ार लोग मारे गए. पिछले साल लंबे जनांदोलन के बाद राजा ज्ञानेंद्र ने संसद को बहाल करते हुए सत्ता राजनीतिक दलों को सौंप दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माओवादी समर्थकों' की हत्या का विरोध23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस प्रचंड के बयान से संयुक्त राष्ट्र चिंतित13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों की सामानांतर सरकार भंग18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल के माओवादी विद्रोही अब संसद में15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस नेपाल में निरस्त्रीकरण समझौता28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में ऐतिहासिक शांति समझौता21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||