BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अप्रैल, 2007 को 09:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों को मिली सत्ता में भागीदारी
माओवादी
माओवादी नेता प्रचंड भी शपथ ग्रहण में पहुँचे
नेपाल की अंतरिम सरकार में माओवादी शामिल हो गए हैं और छह माओवादी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है.

इससे पहले शनिवार को मंत्री पद के बँटवारे पर मतभेदों के कारण सरकार का गठन टल गया था.

मंत्रिमंडल में माओवादियों के शामिल होने के साथ ही माओवादी सत्ता की मुख्यधारा में आ गए हैं.

इनमें से पाँच को कैबिनेट में शामिल किया गया है जबकि एक माओवादी नेता को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.

इन मंत्रियों को प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने शपथ ग्रहण करवाई.

बताया जा रहा है कि सरकार के घटकों के बीच नए सदन के गठन के लिए चुनाव करवाने पर भी सहमति बन गई है. इस चुनाव के लिए 20 जून की तारीख तय हुई है.

सरकार में शामिल

माओवादी नेपाल सरकार में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के तौर पर शामिल हुए हैं.

नेपाल सरकार के 21 मंत्रालयों में से पाँच माओवादियों के पास हैं. इनमें सूचना मंत्रालय, स्थानीय विकास, योजना एवं कार्य मंत्रालय, वन मंत्रालय और महिला एवं बाल मंत्रालय शामिल हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह नेपाल के इतिहास में एक अध्याय की शुरुआत है.

हालांकि चार महीने पहले ही माओवादी विद्रोहियों ने सरकार के साथ एक समझौते पर हत्याक्षर करके शांति स्थापना की पहल की थी.

नेपाल में 10 वर्ष तक चले लंबे संघर्ष में लगभग 13 हज़ार लोग मारे गए.

पिछले साल लंबे जनांदोलन के बाद राजा ज्ञानेंद्र ने संसद को बहाल करते हुए सत्ता राजनीतिक दलों को सौंप दी थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों की सामानांतर सरकार भंग
18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में निरस्त्रीकरण समझौता
28 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में ऐतिहासिक शांति समझौता
21 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>