|
'धमाका सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्र सरकार ने राजस्थान के अजमेर शहर में विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हुए धमाके के बाद सभी राज्य सरकारों से विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ईद और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों को देखते हुए सभी राज्य सरकारों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. श्रीप्रकाश जायसवाल का कहना था कि धार्मिक स्थल को निशाना बनाए जाने से एक बात साफ़ है कि सांप्रदायिक सौहार्द को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. उनका कहना था कि इस घटना से घबराने या डरने की ज़रूरत नहीं है. गृह राज्यमंत्री ने लोगों से संयम बरतने की सलाह दी ताकि इस तरह की साजिशों को कामयाब न होने दिया जाए. एक सवाल के जवाब में जायसवाल का कहना था कि गुप्तचर सेवाओं को हमेशा चुस्त करने की गुंजाइश होती है लेकिन ये नहीं मानना चाहिए कि किसी तरह की असावधानी के कारण ये घटना घटित हुई. उनका कहना था कि ऐसे तत्व कभीकभार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं. ग़ौरतलब है कि राजस्थान के अजमेर शहर में विश्व प्रसिद्ध ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में गुरुवार को हुए धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अजमेर की दरगाह में धमाका, दो की मौत11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में चरमपंथियों ने किया हमला11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काठमांडू में धमाके, दो लोग मारे गए02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीनगर में कार बम धमाका, 11 घायल01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा का शीर्ष कमांडर गिरफ़्तार 01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हैदराबाद के धमाकों में 35 की मौत25 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||