BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मई, 2008 को 19:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जौहरी बाज़ार का भयावह मंज़र...

धमाके के बाद का मंज़र
धमाकों के बाद टेलीफ़ोन लाइनें जाम हो गईं. लोग दोस्तों-परिजनों का हाल-चाल पूछने में जुट गए
जयपुर के जौहरी बाज़ार में मेरी क्लिनिक है. जिस समय वहाँ धमाका हुआ तब मैं अपनी क्लिनिक में मरीज़ देख रहा था. धमाकों के समय और उसके बाद मैनें घटनास्थल का जो मंज़र देखा, वो इस तरह था:

जिस समय पहला धमाका हुआ उस समय मैं एक मरीज़ के साथ था. पहला धमाका होते ही जैसे भगदड़ मच गई.

बाहर जाकर देखा तो लोग इधर-उधर भाग रहे थे. दो-तीन मीनट बाद ही दूसरा धमाका हुआ.

फिर मेरे दवाखाने के पास ही स्थित एलएमवी रेस्टोरेंट के पास तीसरा और सबसे तेज धमाका हुआ. जिसके बाद तो जैसे पूरी दुनिया इधर से उधर भागने लगी.

भयावह मंज़र

जब वहाँ का मंज़र देखा तो वह बहुत ही भयावह था. मैंने देखा कि घटनास्थल पर पाँच-सात लाशें पड़ी हुई थीं और अनेक घायल लोग तड़प रहे थे.

 मेरी गाड़ी जहाँ खड़ी रहती हैं वहाँ भी एक धमाका हुआ. धामाके के बाद वहाँ भी दृश्य काफ़ी खौफ़नाक था. सात-आठ शव वैसे ही पड़े हुए थे और अन्य शवों को लोग ले जा रहे थे. 10-15 घायल पड़े लोग तड़प रहे थे
प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर मेहरा

ये तीनों धमाके बहुत कम दूरी पर हुए थे. धमाकों के कुछ देर बाद ही वहाँ पुलिस भी पहुँच गई और घायलों को अस्पताल पहुँचाने का काम शुरु हुआ.

जौहरी बाजार इलाके में चार-पाँच मीनट में ही तीनों धमाके हुए.

अक्सर मेरी गाड़ी जहाँ खड़ी रहती हैं वहाँ भी एक धमाका हुआ. धामाके के बाद वहाँ भी दृश्य काफ़ी खौफ़नाक था. सात-आठ शव वैसे ही पड़े हुए थे और अन्य शवों को लोग ले जा रहे थे. 10-15 घायल पड़े लोग तड़प रहे थे.

शहर में दहशत फैली हुई है. शहर की टेलीफ़ोन की लाइनें जाम हो गई हैं. लोगों के पास हालचाल पूछने के लिए जगह-जगह से फ़ोन आ रहे हैं.

शहर में हर तरफ़ अफ़रा-तफ़री मची हुई है. पुराना शहर तो जैसे पूरी तरह खाली हो चुका हैं. पुलिस ने पूरे शहर को घेर लिया है और जाँचकर्ता अपना काम कर रहे हैं.

(दिल्ली स्थित बीबीसी संवाददाता पाणिनि आंनद से टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत पर आधारित )

विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
घटनास्थलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 60 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हुए.
धमाका - घटनास्थलनिंदा, आरोप-प्रत्यारोप
जहाँ धमाकों की निंदा हुई है वहीं भाजपा ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
मुंबई धमाकेख़ुफ़िया तंत्र की ख़ामी?
क्या ख़ुफ़िया एजेंसियों की ख़ामी मुंबई धमाके के लिए ज़िम्मेदार थी?
मुंबईमुंबई धमाके: एक नज़र
भारत के मुंबई शहर में कई बार बम हमले हो चुके हैं. कब-कब हुए हमले...
इससे जुड़ी ख़बरें
समाज को बाँटने की कोशिश तो नहीं....
15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जौहरी बाज़ार का भयावह मंज़र...
13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
असम में बम धमाका, पाँच की मौत
16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
जाँच और सियासत साथ-साथ
15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>