BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 सितंबर, 2008 को 04:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत
मैरिएट होटल धमाका

शनिवार की रात पाकिस्तान के मैरियट होटल के बाहर हुए बम धमाके में चेक राजदूत सहित 54 लोग मारे गए हैं.

पाकिस्तान में चेक गणराज्य के राजदूत इवो ज़दरैक की मृत्यु की पुष्टि प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने की है.

इस धमाके में ढाई सौ लोग घायल हुए हैं. अब भी मलबे को हटाने और लाशों की तलाश का काम चल रहा है, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अभी तक किसी ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान की जाँच एजेंसियाँ इसे तालेबान का हमला मान रही हैं.

होटल के सिक्यूरिटी वीडियो की तस्वीरें पत्रकारों को दिखाई गई हैं जिनमें साफ़ दिखता है कि विस्फोटक से लदा ट्रक जल रहा है और कुछ सुरक्षाकर्मी उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस हमले की निंदा दुनिया भर के कई देशों ने की है जिनमें अमरीका और ब्रिटेन प्रमुख हैं.

मैरियट होटल को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की भर्त्सना करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा, "आतंकवाद एक किस्म का कैंसर है जिसे पाकिस्तान की सरकार ख़त्म कर देगी. पाकिस्तान के लोग मौत से नहीं डरते पर हम एक दिन आतंकवाद को पूरी तरह से ख़त्म करके ही दम लेंगे."

राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी, पाकिस्तान
 आतंकवाद एक किस्म का कैंसर है जिसे पाकिस्तान की सरकार ख़त्म कर देगी. पाकिस्तान के लोग मौत से नहीं डरते पर हम एक दिन आतंकवाद को पूरी तरह से ख़त्म करके ही दम लेंगे

उन्होंने कहा, "हमला करने वालों का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है. पाकिस्तान हमारा है, हम उसे बचाएंगे."

ज़रदारी ने अपने बयान में हमलों को कायरतापूर्ण करार देते हुए दुनियाभर की 'लोकतांत्रिक ताकतों' से अपील की है कि पाकिस्तान को बचाने में वे अपना सहयोग दें.

सहयोग की पेशकश

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को सज़ा दिलाने में उनका देश पाकिस्तान की मदद करने को तैयार है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस हमले से हमें उन ख़तरों के प्रति चेतावनी मिलती है, जिनका हम सामना कर रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि अमरीका इस संघर्ष में पाकिस्तान की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के साथ है.

हालाँकि इस्लामाबाद धमाकों की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन बुश ने अल क़ायदा को पस्त करने के लिए एकजुट होने पर बल दिया.

कड़ी आलोचना

घायल
इस हमले में क़रीब ढ़ाई सौ लोग घायल हो गए हैं

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने भी धमाके की आलोचना की है और कहा है कि ब्रिटेन पाकिस्तान के साथ मिलकर इस चुनौती का मुक़ाबला करेगा.

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री रहमान मलिक का कहना है कि सरकार को आशंका थी कि ऐसा हमला हो सकता है.

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "दो दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि संसद भवन पर हमले का ख़तरा है. इसलिए हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की थी. सुबह से ही शहर में कड़ी सुरक्षा थी. लेकिन इसके बावजूद धमाका हो गया. हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं."

उन्होंने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हुए कहा, "इस्लामाबाद में किए गए इस विस्फोट से पाकिस्तान की सरकार रुकने वाली नहीं है. चरमपंथ को ख़त्म करने का सरकार का अभियान चलता रहेगा. यह लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक कि एक भी चरमपंथी पाकिस्तान में बचा है."

उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान सुरक्षित है, अफ़ग़ानिस्तान सुरक्षित है, तभी हम एक सुरक्षित विश्व की बात सोच सकते हैं."

पाकिस्तानसबसे बड़ी चुनौती
9/11 के बाद पाकिस्तान के सामने अंदर और बाहर दोनों मोर्चे पर चुनौतियाँ हैं.
पाकिस्तान कबाइली इलाक़ाचरमपंथ पर बहस
पाकिस्तान में इस्लामिक चरमपंथ को क़ाबू करने के मुद्दे पर बहस होगी.
नवाज़पश्चिम की नज़र
चुनाव बाद पाकिस्तान में पश्चिम की सक्रियता को लोग हस्तक्षेप मान रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले
17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>