BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अक्तूबर, 2008 को 15:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में 'चरमपंथियों' की गिरफ़्तारी
मुंबई पुलिस
पिछले महीने भी मुबंई पुलिस ने कुछ संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया था
मुंबई पुलिस ने देश में हाल में हुए धमाकों के सिलसिले में 15 संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है.

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मुंबई पुलिस आयुक्त हसन गफ़ूर ने बताया, "मुंबई पुलिस ने देश में हाल में हुए बम धमाकों के सिलसिले में ई-मेल भेजने वालों को गिरफ़्तार किया है."

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किए गए सभी चरमपंथियों का संबंध इंडियन मुजाहिदीन से है.

ग़ौरतलब है कि पिछले महीने मुबंई पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के पाँच संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया था. इस तरह अभी तक 20 संदिग्ध चरमपंथियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

 मुंबई पुलिस ने देश में हाल में हुए बम धमाकों के सिलसिले में ई-मेल भेजने वालों को गिरफ़्तार किया है
मुंबई पुलिस आयुक्त, हसन गफ़ूर

मुबंई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक़ 'आतंकी ई-मेल' जिस लैपटॉप से भेजा गया था उसे बरामद कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन के मीडिया सेल के प्रमुख 31 वर्षीय मोहम्मद मंसूर असगर समेत अन्य चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है.

अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि

पुलिस का कहना था कि मंसूर पेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है.

पुलिस का कहना था कि गिरफ़्तार किए गए ज़्यादातर चरमपंथियों की अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि रही है.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध चरमपंथियों के पास से मशीनगन और गोला बारुद बरामद हुए हैं.

पिछले महीने दिल्ली और अहमदाबाद में हुए बम धमाकों से पहले इंडियन मुजाहिदीन ने कुछ मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजे थे.

पुलिस आयुक्त का कहना था कि गिरफ़्तार किए गए चरमपंथियों का संबंध वर्ष 2005 के बाद से देश में हुए बम धमाकों से किसी-न-किसी रूप में रहा है.

मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने मुबंई के आतंकवाद निरोधी दस्तों और विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय खुफ़िया संस्थाओं के साथ तालेमाल कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पाँच 'चरमपंथी' गिरफ़्तार
24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव और मोडासा में धमाके
30 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जामिया नगर का सच?
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बम धमाकों की जाँच में तेज़ी
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
टिफिन में हुआ ज़ोरदार धमाका...
27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली में धमाका: एक की मौत, 18 घायल
27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ये मिसाल हैं मानवता की, एकता की...
27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>