|
सांसद के घर पर धमाका, 15 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सांसद को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत नाज़ुक है. ये घटना पंजाब प्रांत के भक्कर शहर में हुई. पुलिस के मुताबिक़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के सांसद रशीद अकबर नवानी के घर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. रशीद अकबर नवानी भी इस हमले में घायल हुए हैं. लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ख़ादिम हुसैन ने बताया, "अभी तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं. ये आत्मघाती धमाका था." पुलिस ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान छोड़ेंगे कर्मचारियों के बच्चे02 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत'01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कराची में हमले की साज़िश का भंडाफोड़'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||