|
'बैतुल्लाह महसूद की मौत की ख़बर ग़लत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में तालेबान के एक प्रवक्ता ने मीडिया में छपी इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि तालेबान नेता बैतुल्लाह महसूद की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई है. तालेबान प्रवक्ता मौलवी उमर ने बीबीसी से कहा, 'महसूद स्वस्थ हैं'. कुछ टेलीविज़न चैनेलों पर रिपोर्टें आई थीं कि मंगलवार की रात को महसूद की मौत हो गई है. बैतुल्लाह महसूद पर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की साज़िश रचने का आरोप है. हालाँकि उन्होंने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. महसूद की मौत की अटकलों को उनके डॉक्टर ईसा ख़ान ने भी निराधार बताया.
डॉक्टर ख़ान ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मैंने आज सुबह नौ बजे उनसे टेलीफ़ोन पर बात की और उन्होंने कहा कि वह अपनी मौत की अफ़वाहों पर हैरान हैं". पाकिस्तान में तालेबान के कुछ अन्य प्रवक्ताओं ने भी इस ख़बर से इनकार करते हुए यहाँ तक कहा कि महसूद इस सप्ताहांत दूसरी शादी करने जा रहे हैं. कुछ अज्ञात पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि तहरीके तालेबान पाकिस्तान के अध्यक्ष महसूद को मधुमेह है और हो सकता है वह कोमा में हों. महसूद पश्तून क़बायली हैं और उनकी उम्र लगभग 35 साल है. हाल ही में टाइम्स पत्रिका ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह दी थी. न्यूज़वीक ने उन्हें ओसामा बिन लादेन से भी ज़्यादा ख़तरनाक बताया. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लैट का कहना है कि यदि मगसूद अक्षम हो गए या उनकी मृत्यु हो गई तो पाकिस्तानी तालेबानों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मैहसूद को 'गोली मारी' गई थी26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'युद्धविराम अब भी बरक़रार'24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||