|
बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में तालेबान समर्थक चरमपंथी नेता बैतुल्लाह मेहसूद के ख़िलाफ़ आरोप दर्ज किया है. इस मामले की जाँच कर रहे प्रमुख अधिकारी चौधरी अब्दुल मजीद ने बताया कि इस मामले में मेहसूद के अलावा चार अन्य लोगों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है. अदालत में मामला दर्ज करने के बाद जज ने पाँचों संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का ग़ैर ज़मानती वारंट भी जारी कर दिया है. 27 दिसंबर को रावलपिंडी में एक आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत हो गई थी. प्रभाव बैतुल्लाह मेहसूद अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े में रहते हैं. ये इलाक़ा तालेबान समर्थक चरमपंथियों के प्रभाव वाला है. हालाँकि मेहसूद पहले ही इस मामले में अपनी भूमिका से इनकार कर चुके हैं. आरोप ये भी है कि बैतुल्लाह मेहसूद चरमपंथी संगठन अल क़ायदा से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान की सरकार पहले ही बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के मामले में बैतुल्लाह मेहसूद की भूमिका पर सवाल उठा चुकी है. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ भी बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद का नाम ले चुके हैं. बैतुल्लाह मेहसूद तहरीक-ए-तालेबान के कमांडर हैं. माना जाता है कि इस चरमपंथी संगठन के तार अल क़ायदा से जुड़े हुए हैं. पत्रकारों से बातचीत में प्रमुख जाँच अधिकारी अब्दुल मजीद ने हत्याकांड की जाँच के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया और ना ही उन्होंने संदिग्ध अभियुक्तों की भूमिका के बारे में ही कोई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैतुल्लाह मेहसूद के अलावा जिन चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, वे हैं- इबादुर रहमान, इमरामुल्ला, फ़ैज़ मोहम्मद और अब्दुल्लाह. | इससे जुड़ी ख़बरें परिणामों में दिखा मुशर्रफ़ का विरोध19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की मौत गोली से नहीं'08 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का चालीसवाँ, चुनाव अभियान शुरू07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड की जाँच में नया मोड़20 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना को मुशर्रफ़ की चेतावनी11 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मीडिया निजता का सम्मान करे: बिलावल08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||