|
'बेनज़ीर की मौत गोली से नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की मौत की जाँच कर रहे ब्रितानी जाँचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनकी मौत विस्फोट के कारण हुई न कि गोली लगने से. पिछले साल दिसंबर में रालवपिंडी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की एक रैली को संबोधित करने के बाद बेनज़ीर भुट्टो घटनास्थल से जा रही थीं जब उन पर यह हमला हुआ था. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने बेनज़ीर भुट्टो की मौत की जाँच के लिए स्कॉटलैंड यार्ड से मदद माँगी थी. ब्रितानी जाँचकर्ताओं की रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके के कारण बेनज़ीर के सिर पर उनके वाहन का एक पुर्ज़े ज़ोर से लगा था. पाकिस्तान की सरकार के बयान में कहा गया था कि बेनज़ीर भुट्टो की मौत उनकी कार की छत में लगे दरवाज़े के हैंडल से सिर टकराने से हुई थी. ब्रितानी जाँचकर्ताओं की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने इस घटना के बारे में जो बयान दिया था, उसकी पुष्टि होती है. गुरुवार को पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने इस संदर्भ में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है जिन्हें संदिग्ध चरमपंथी बताया गया था. 'गोली लगने से मौत' बेनज़ीर के परिवार के सदस्यों और पीपीपी पार्टी के नेताओं का मानना था कि उनकी मौत गोली लगने से हुई. पीपीपी ने समाचार चैनलों पर दिखाए गए वीडियो का भी हवाला दिया था. बेनज़ीर भुट्टो के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया था और उनकी मौत की वजह सिर से बहुत ख़ून बह जाना बताई गई थी. पिछले महीने पाकिस्तान पुलिस ने कहा था कि उन्होंने एक नवयुवक को गिरफ़्तार किया गया है जिसने स्वीकार किया है कि वह उस टीम का हिस्सा था जिसे बेनज़ीर भुट्टो की हत्या का काम सौंपा गया था. अधिकारियों ने इस 15 वर्षीय युवक को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सीमांत इलाक़े से कई वरिष्ठ चरमपंथियों के साथ पकड़ा था. | इससे जुड़ी ख़बरें जाँच ख़त्म करके लौटेगी ब्रितानी टीम05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ब्रितानी जाँचकर्ता पाकिस्तान पहुँचे04 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस स्कॉटलैंड यार्ड से सहयोग माँगा02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो की हत्या27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के जीवन का सफ़र 27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||