BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 फ़रवरी, 2008 को 15:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परिणामों में दिखा मुशर्रफ़ का विरोध

पाकिस्तान में चुनाव
नवाज़ शरीफ़ ने देश के न्यायाधीशों को बर्खास्त करने और आपातकाल लगाने के विरोध में आवाज़ उठाई
पाकिस्तान के चुनावों के आए परिणामों से राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के सारे अरमानों पर पानी पड़ गया.

मुशर्रफ़ की राजनीतिक साथी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क़ायदे आज़म’ (पीएमएल-क्यू) काफ़ी पीछे रह गई.

राष्ट्रपति अपनी उम्मीदों के विपरीत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल-एन पार्टी को मिली बढ़त से भी परेशान होंगे. नवाज़ शरीफ़ को परवेज़ मुशर्रफ़ ने 1999 में शासन से हटा दिया था.

चुनाव नतीजों के अनुसार पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) बढ़त पर हैं.

बुरी ख़बर

पीएमएल-क्यू ने इन दोनों पार्टियों से पीछे रहते हुए बहुत बुरा प्रदर्शन किया है.

पीएमएल-एन और पीपीपी इन चुनावों के मद्देनज़र एक दूसरे से बात कर चुके हैं और संभवतया मिल कर एक साझा सरकार बना सकते हैं.

हालांकि यह मुशर्रफ़ के लिए अच्छा नहीं होगा.

पीएमएल-एन पिछले नवंबर में देश के न्यायाधीशों को बर्खास्त करने और आपातकाल लगाने के मुशर्रफ़ के निर्णय के विरोध में अपने एजेंडे के माध्यम से आवाज़ उठाती रही है.

हो सकता है कि इस साझा सरकार को इतना संसदीय समर्थन मिल जाए कि वह मुशर्रफ़ को घेर सके या सरकार को बर्खास्त करने की उनकी शक्ति छीन सके.

इसलिए मुशर्रफ़ की भरपूर कोशिश यही होगी कि इन दोनों पार्टियों को मिलकर भविष्य की सरकार बनाने से रोकें.

साझा सरकार?

अगर मौका मिला तो वे पीएमएल-एन नहीं बल्कि पीपीपी के साथ मिलकर ख़ुद सरकार बनाना चाहेंगे जो उनकी नीतियों के प्रति कुछ कम आलोचक है.

पाकिस्तान में चुनाव
पीएमएल-एन और पीपीपी मिल कर साझा सरकार बना सकते हैं

मुशर्रफ़ की दूसरे साथी दल मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) का देश के सबसे बड़े शहर कराची से सफ़ाया हो चुका है.

विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव परिणाम मुशर्रफ़ की नीतियों के विरोध में लोगों का एकमत है.

चुनाव में केवल पीएमएल-क्यू का ही नहीं बल्कि धार्मिक संगठन एमएमए का भी उसके ही गढ़ से लगभग सफ़ाया हो चुका है.

पीपीपी का वजूद बढ़ा

पीपीपी ने दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में अपनी उचित उपस्थिति दर्ज कराई है.

सिंध में पीपीपी ग्रामीण क्षेत्रों में भी घुस गई है और प्रांत के 60 फ़ीसद मत उसके पक्ष में गए हैं.

पंजाब में भी पीपीपी ने शक्तिशाली दल के रूप में पहचान बनाई है.

कुछ इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो सिंध में ज़्यादातर लोगों का मानना यह है कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हुए हैं.

उनका कहना है कि यह केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि इस चुनाव पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय, स्थानीय मीडिया की निगाहें लगी हुई थीं जिससे सरकार को बदनामी का डर था.

इसका परिणाम यह हुआ कि मुशर्रफ़ और उनकी की ग़लत नीतियों के विरोध में खुलकर मत पड़े.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी
18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चुनावी बिसात पर सिर उठाते सवाल
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक वोट
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में भी चुनाव के पहले फ़तवा
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>