BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 13:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में भी चुनाव के पहले फ़तवा

चुनाव की तैयारियां
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को आम चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं
पाकिस्तान के सूबा सरहद में चुनाव के दौरान 'फ़तवे की राजनीति' देखने को मिली है. अफ़गानिस्तान से लगे दक्षिणी ज़िले 'लकी मरौत' में एक मदरसे के आलिम ने एक फ़तवा जारी किया.

इस फ़तवे में अपील की गई है कि लोग सिर्फ़ मौलाना फ़ज़लुर्रहमान की पार्टी 'जमीअतुल-उलेमा-ए-इस्लाम (फ़)' के उम्मीदवारों को ही वोट डालें.

फ़तवे में साफ़ तौर कहा गया है कि 'जमीअतुल-उलेमा-ए-इस्लाम' के अलावा किसी और उम्मीदवार को वोट देना 'हराम' है.

क्या है फ़तवे में ?

 जमीअतुल-उलेमा-ए-इस्लाम' के अलावा किसी और उम्मीदवार को वोट देना 'हराम' है
मौलाना अब्दुल मतीन, फ़तवा जारी करने वाले

जेयूआई के पूर्व ज़िला नाज़िम अमीर मौलाना अब्दुल मतीन के जारी किए गए इस फ़तवे के अनुसार वोट की तीन धार्मिक स्थितियां बताई गई हैं.

जिनमें गवाही, सिफ़ारिश और संयुक्त अधिकारों में वकालत शामिल हैं.

फ़तवे में कहा गया है कि तीनों स्थितियों में, नेक, आज्ञाकारी और योग्य उम्मीदवार को वोट देना सवाब यानी 'पुण्य' है.

जबकि उसके मुक़ाबले अयोग्य और झूठे उम्मीदवार को वोट देना झूठी गवाही, बुरी सिफ़ारिश और नाजायज़ वकालत होगी.

फ़तवा जामिया उस्मानिया के 'लेटर पैड' पर मौलाना के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है.

लेकिन इस फ़तवे में ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि जेयूआई के उम्मीदवारों के मुक़ाबले में ही किसी और को वोट देना क्यों हराम क़रार दिया गया है.

चुनावी रैली
चुनाव प्रचार ख़त्म होने से पहले पाकिस्तान में कई राजनीतिक रैलियां हुईं

इस सिलसिले में मौलाना अब्दुल मतीन ने बीबीसी को बताया, "जमीअतुल-उलेमाए- इस्लाम(फ़) के उम्मीदवारों का एजेंडा इस्लामी व्यवस्था लागू करने और उसका प्रचार है. लिहाज़ा आम आदमी को उसे ही वोट देना चाहिए."

उन्होंने कहा, "छह मज़हबी पार्टियों पर आधारित 'इत्तेहाद मजलिसे-अमल' ने उत्तर-पश्चिमी प्रांत में अपने राज के दौरान इस्लामी व्यवस्था लागू करने के लिए वास्तविक कोशिश कीं लेकिन केंद्र में परवेज़ मुशर्रफ़ की सरकार ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया."

मौलाना के अनुसार पाकिस्तान में दूसरी राजनीतिक पार्टियों का एजेंडा इस्लामी व्यवस्था के लिए नहीं है इसलिए इस्लामी व्यवस्था के मुक़ाबले किसी और को वोट देना हराम और झूठी गवाही है.

पाकिस्तान में चुनावी पोस्टरकितने उम्मीदवार...
पाकिस्तान के आम चुनाव में सीटों और उम्मीदवारों का ब्योरा...
पाक में चुनाव पर भारतीयों की रायपड़ोस में चुनाव पर राय
पाकिस्तान में चुनाव पर क्या सोचते हैं भारतीय...
पाकिस्तान का झंडाजिनपर होगी नज़र...
पाकिस्तान की मौजूदा राजनीति के अहम चेहरे..
पाकिस्तान में चुनावी रैलीक्या हैं चुनावी मुद्दे?
पाकिस्तान के चुनाव में मुख्य मुद्दों का आकलन किया है वुसतुल्ला ख़ान ने.
बेनज़ीरस्थायित्व को चुनौती?
क्या बेनज़ीर की मौत पाकिस्तान की स्थायित्व के लिए चुनौती है ?
पाकिस्तान का झंडा'ख़ुदा जाने या मुशर्रफ़..'
आपातकाल के बाद पाकिस्तान और मुशर्रफ़ की आगे की राह... एक विश्लेषण
परवेज़ मुशर्रफ़क्या क्या विकल्प
पाकिस्तान के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में किसके पास क्या हैं विकल्प
इससे जुड़ी ख़बरें
'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं'
09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में धमाका, 20 की मौत
09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पीपीपी कार्यालय के पास धमाका, 37 मरे
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में प्रचार का आख़िरी दिन
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>