BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 फ़रवरी, 2008 को 15:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में धमाका, 20 की मौत
पाकिस्तान में बम धमाका (फाइल चित्र)
पाकिस्तान में हाल के दिनों में अनेक बम धमाके हुए हैं
पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत यानी सूबा सरहद में विपक्ष की एक चुनावी रैली में ज़ोरदार धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं.

पुलिस के अनुसार सूबा सरहद के चरसद्दा नाम स्थान पर एवामी नेशनल पार्टी की एक रैली हो रही थी जहाँ यह धमाका हुआ है जिस पर आत्मघाती हमला होने का शक है.

अवामी नेशनल पार्टी एक पश्तून राष्ट्रवादी पार्टी है जिसे धर्मनिर्पेक्ष समझा जाता है.

अवामी नेशनल पार्टी ने 18 फ़रवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत यह रैली आयोजित की थी.

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय जावेद इक़बाल चीमा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "हमें जानकारी मिली है कि इस विस्फोट में 14 लोग मारे गए और 24 घायल हुए हैं. संभवतः यह एक आत्मघाती हमला था."

उधर पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी एक चुनावी रैली की जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

संदेह

इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि अवामी नेशनल पार्टी को एक ग़ैर-इस्लामी ताक़त समझा जाता है और इस पार्टी की चुनावी रैली में हुए इस बम विस्फोट का शक अल क़ायदा या इस्लामी चरमपंथियों पर जाएगा.

पाकिस्तान में संसदीय चुनावों को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की लोकतांत्रिक साख के लिए महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. ग़ौरतलब है कि उन्होंने दिसंबर 2007 में सेनाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया था.

पाकिस्तान का पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत अफ़ग़ान सीमा से मिलता है और इस प्रांत के अनेक इलाक़ों में तालेबान सक्रिय हैं और अनेक इलाक़ों में काफ़ी लड़ाई भी होने की ख़बरें मिलती रहती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए
24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत
22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>