BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 फ़रवरी, 2008 को 16:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत
एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर
सेना के अनुसार हेलीकॉप्टर तकनीकी ख़राबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ
पाकिस्तान में सेना ने कहा है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं जिनमें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जावेद सुल्तान और दो ब्रिगेडियर भी हैं.

सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि यह हेलीकॉप्टर दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ान सीमा के निकट तकनीकी ख़राबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मेजर जनरल जावेद सुल्तान उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे सैनिक अभियान के प्रभारी थे.

सेना ने कहा है कि हेलीकॉप्टर अपने सामान्य मिशन पर था और यह स्थानीय समय के अनुसार 1440 बजे यानी जीएमटी 0940 पर जंडोला और वाना के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सेना के अनुसार हेलीकॉप्टर में जितने भी लोग सवार थे वे सभी इस दुर्घटना में मारे गए.

इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता सैयद शोएब हसन का कहना है कि मेजर जनरल जावेद सुल्तान की मौत के बसे पाकिस्तानी सेना के मनोबल पर असर पड़ेगा क्योंकि वैसे भी सेना को उस इलाक़े में काफ़ी नुक़सान हुआ है.

दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अभी तक मारे जाने वाले सेनाकर्मियों में मेजर जनरल जावेद सुल्तान सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.

पाकिस्तान में मौजूद तालेबान चरमपंथियों ने इस दुर्घटना से कुछ घंटे पहले कहा था कि वे सेना के ख़िलाफ़ अपना अभियान कुछ धीमा कर रहे हैं क्योंकि सेना ने उस इलाक़े में अपने अभियानों में कुछ धैर्य दिखाया है.

ख़ुद को तालेबान चरमपंथियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने इन ख़बरों का खंडन किया कि दोनों पक्षों में किसी तरह की कोई बातचीत हुई है.

एक स्थानीय तालेबान समर्थक कमांडर बैतुल्लाह महसूद के समर्थक लड़ाके वज़ीरिस्तान इलाक़े में सैनिकों के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रहे हैं.

दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े को अल क़ायदा के लड़ाकों और तालेबान चरमपंथियों के लिए सुरक्षित स्थान समझा जाता है जो अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी गठबंधन के नेतृत्व वाली सेनाओं से लड़ाई कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए
29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बंधक बनाए गए बच्चे रिहा हुए
28 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए
24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत
22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बैतुल्ला: कट्टर कबायली चरमपंथी
29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>