|
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सेना ने कहा है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं जिनमें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मेजर जनरल जावेद सुल्तान और दो ब्रिगेडियर भी हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि यह हेलीकॉप्टर दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अफ़ग़ान सीमा के निकट तकनीकी ख़राबी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मेजर जनरल जावेद सुल्तान उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे सैनिक अभियान के प्रभारी थे. सेना ने कहा है कि हेलीकॉप्टर अपने सामान्य मिशन पर था और यह स्थानीय समय के अनुसार 1440 बजे यानी जीएमटी 0940 पर जंडोला और वाना के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना के अनुसार हेलीकॉप्टर में जितने भी लोग सवार थे वे सभी इस दुर्घटना में मारे गए. इस्लामाबाद में बीबीसी संवाददाता सैयद शोएब हसन का कहना है कि मेजर जनरल जावेद सुल्तान की मौत के बसे पाकिस्तानी सेना के मनोबल पर असर पड़ेगा क्योंकि वैसे भी सेना को उस इलाक़े में काफ़ी नुक़सान हुआ है. दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अभी तक मारे जाने वाले सेनाकर्मियों में मेजर जनरल जावेद सुल्तान सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. पाकिस्तान में मौजूद तालेबान चरमपंथियों ने इस दुर्घटना से कुछ घंटे पहले कहा था कि वे सेना के ख़िलाफ़ अपना अभियान कुछ धीमा कर रहे हैं क्योंकि सेना ने उस इलाक़े में अपने अभियानों में कुछ धैर्य दिखाया है. ख़ुद को तालेबान चरमपंथियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने इन ख़बरों का खंडन किया कि दोनों पक्षों में किसी तरह की कोई बातचीत हुई है. एक स्थानीय तालेबान समर्थक कमांडर बैतुल्लाह महसूद के समर्थक लड़ाके वज़ीरिस्तान इलाक़े में सैनिकों के ख़िलाफ़ लड़ाई कर रहे हैं. दक्षिणी वज़ीरिस्तान इलाक़े को अल क़ायदा के लड़ाकों और तालेबान चरमपंथियों के लिए सुरक्षित स्थान समझा जाता है जो अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी गठबंधन के नेतृत्व वाली सेनाओं से लड़ाई कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बंधक बनाए गए बच्चे रिहा हुए28 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में '90 चरमपंथी' मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियो ने किले पर क़ब्ज़ा छोड़ा'16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बैतुल्ला: कट्टर कबायली चरमपंथी29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||