|
पाकिस्तान में प्रचार का आख़िरी दिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में शनिवार को चुनाव अभियान का आख़िरी दिन है. शनिवार मध्य रात्रि के बाद चुनाव अभियान बंद हो जाएगा. वहाँ संसदीय चुनाव सोमवार को होने हैं. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी और पू्र्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के बीच मुलाक़ात हुई है. दोनों नेताओं के बीच 12 फ़रवरी को भी मुलाक़ात हुई थी जिसमें दोनों ने कहा था कि अगर उनकी पार्टियां चुनाव में सबसे बड़े दल बनकर उभरती हैं तो वे गठबंधन बना सकते हैं ताकि सेना को सत्ता से दूर रखा जा सके. इस चुनाव को पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के भविष्य के लिए काफ़ी अहम माना जा रहा है. बेनज़ीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, नवाज़ शरीफ़ की पार्टी और मुशर्रफ़ की सहयोगी पीएमएल-क्यू सभी चुनावी दंगल में शामिल है. हिंसा की आशंका के कारण चुनाव अभियान आम तौर पर फ़ीका ही रहा है. पिछले साल 27 दिसंबर को पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. हिंसा की आशंका
कई विशलेषकों का कहना है कि हिंसा के डर को देखते हुए मतदाताओं की संख्या कम रह सकती है. विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में धाँधली की आशंका भी जताई है. इसके अलावा मंहगाई भी एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रहा है. ज़रूरी चीज़ों की बढ़ती कीमतें और बाज़ार में सामग्री की कमी के कारण लोग नाराज़ हैं. पाकिस्तान सरकार ने मतदान के लिए करीब 80 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. 64 हज़ार में से करीब 30 फ़ीसदी मतदान केंद्रों को संवदेनशील और 14 को अति संवेदनशील घोषित किया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उम्मीद जताई है कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा. पाकिस्तान के करीब आधी आबादी – आठ करोड़ लोग मतदान में हिस्सा ले सकते हैं. विदेशों से भी कई पर्यवेक्षक चुनाव की निगरानी करें लेकिन उन्हें एक्ज़िट पोल करने से मना किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चुनाव में धांधली हुई तो भारी विरोध'15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस चुनाव देखने तीन अमरीकी सांसद आएँगे16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक चुनाव : धाँधली का विवाद15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ जाएँ तो स्थिति बेहतर होगी'14 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस प्यार का ना कोई मज़हब ना ही भाषा है...15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||