BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 10:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानः अखाड़े में 7335 उम्मीदवार

पाकिस्तान में चुनावी पोस्टर
पाकिस्तान में कुल आठ करोड़ वोटरों में से तीन करोड़ 57 लाख मतदाता महिलाएँ हैं
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए पूरे देश से 7335 उम्मीदवार नेशनल और राज्य असेंबलियों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

महिला मतदाताओं की संख्या आठ करोड़ में से तीन करोड़ 57 लाख के बावजूद देश भर से सिर्फ़ 158 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. जिनमें 98 राज्य असेंबली और 60 नेशनल असेंबली की सीटों पर प्रत्याशी हैं.

नेशनल असेंबली में सीटों की कुल संख्या 272 और प्रांतों की असेंबलियों में सीटों की कुल संख्या 577 है.

कितने हैं मतदाता

एक अनुमान के मुताबिक़ ज़्यादा उम्मीदवार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, मुस्लिम लीग (क्यू), मुस्लिम लीग (नवाज़) जमीअते-उलेमा इस्लाम, एमक्यूएम, अवामी नेशनल पार्टी से हैं जबकि आज़ाद उम्मीदवारों की तादाद बहुत कम है.

पाकिस्तान में वोटर
कुल वोटर: आठ करोड़, नौ लाख
पुरुष वोटर: 4.53 करोड़
महिला वोटर: 3.57 करोड़

पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक़ देश में वोटरों की कुल संख्या आठ करोड़, नौ लाख और 10 हज़ार है जिनमें पुरुष वोटर चार करोड़, 53 लाख और महिला वोटर की संख्या तीन करोड़, 57 लाख है.

देश के सबसे बड़े राज्य पंजाब में नेशनल और राज्य असेंबली की 445 सीटों के लिए 3214 उम्मीदवार हैं. सिंध में नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों की 191 सीटों के लिए 2095 उम्मीदवार हैं.

इसी प्रकार सीमांत राज्य सूबा सरहद की 134 नेशनल और राज्य असेंबली के लिए 1025 उम्मीदवार हैं. बलूचिस्तान की नेशनल और राज्य असेंबली की 65 सीटों के लिए 684 उम्मीदवार हैं.

नेशनल और प्रांतीय असेंबलियाँ
पंजाब: 445 सीटें, 3214 उम्मीदवार
सिंध: 191 सीटें, 2095 उम्मीदवार
सूबा सरहद: 134 सीटें, 1025 उम्मीदवार
बलूचिस्तान: 65 सीटें, 684 उम्मीदवार

फ़ेडरल सरकार में आने वाले क्षेत्र फ़ाटा की 12 नेशनल असेंबली सीटों के लिए 183 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

पोलिंग बूथ

देश भर में 8 करोड़ 9 लाख वोटरों के लिए 64 हज़ार 176 पोलिंग स्टेशन और एक लाख सत्तर हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार विभिन्न सरकारी संस्थानों के 5 लाख 71 हज़ार कर्मचारी की सेवा ली गई है.

पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबलीपाक चुनाव: अहम मुद्दे
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को आम चुनाव हो रहे हैं. कुछ अहम सवालों के जवाब...
पाकिस्तान का ध्वज और मुद्राये राह नहीं आसाँ
पाकिस्तान में लोकतंत्र के बार-बार पटरी से उतरने पर सरताज अज़ीज़ की राय.
मुशर्रफ़'मुशर्रफ़ जाएँ तो बेहतर'
पाकिस्तानी जनता मानती है कि मुशर्रफ़ के इस्तीफ़े से सुरक्षा स्थिति बेहतर होगी.
नवाज़ शरीफ़शरीफ़: जीवन परिचय
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बनने से लेकर दोबारा सऊदी अरब निर्वासन तक का सफ़र
पाकिस्तान असेंबलीपाक असेंबली के 5 साल
1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान में किसी असेंबली ने कार्यकाल पूरा किया.
पाकिस्तानबेनज़ीर के बाद..
फिर सारा ध्यान मुशर्रफ़ पर है और चुनावों को लेकर संशय की स्थिति बन गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाक चुनाव : धाँधली का विवाद
15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में चुनाव स्थगित
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में चुनाव पर फ़ैसला आज
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>