|
पाकिस्तानः अखाड़े में 7335 उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में 18 फ़रवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए पूरे देश से 7335 उम्मीदवार नेशनल और राज्य असेंबलियों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. महिला मतदाताओं की संख्या आठ करोड़ में से तीन करोड़ 57 लाख के बावजूद देश भर से सिर्फ़ 158 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. जिनमें 98 राज्य असेंबली और 60 नेशनल असेंबली की सीटों पर प्रत्याशी हैं. नेशनल असेंबली में सीटों की कुल संख्या 272 और प्रांतों की असेंबलियों में सीटों की कुल संख्या 577 है. कितने हैं मतदाता एक अनुमान के मुताबिक़ ज़्यादा उम्मीदवार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, मुस्लिम लीग (क्यू), मुस्लिम लीग (नवाज़) जमीअते-उलेमा इस्लाम, एमक्यूएम, अवामी नेशनल पार्टी से हैं जबकि आज़ाद उम्मीदवारों की तादाद बहुत कम है.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक़ देश में वोटरों की कुल संख्या आठ करोड़, नौ लाख और 10 हज़ार है जिनमें पुरुष वोटर चार करोड़, 53 लाख और महिला वोटर की संख्या तीन करोड़, 57 लाख है. देश के सबसे बड़े राज्य पंजाब में नेशनल और राज्य असेंबली की 445 सीटों के लिए 3214 उम्मीदवार हैं. सिंध में नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों की 191 सीटों के लिए 2095 उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार सीमांत राज्य सूबा सरहद की 134 नेशनल और राज्य असेंबली के लिए 1025 उम्मीदवार हैं. बलूचिस्तान की नेशनल और राज्य असेंबली की 65 सीटों के लिए 684 उम्मीदवार हैं.
फ़ेडरल सरकार में आने वाले क्षेत्र फ़ाटा की 12 नेशनल असेंबली सीटों के लिए 183 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. पोलिंग बूथ देश भर में 8 करोड़ 9 लाख वोटरों के लिए 64 हज़ार 176 पोलिंग स्टेशन और एक लाख सत्तर हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार विभिन्न सरकारी संस्थानों के 5 लाख 71 हज़ार कर्मचारी की सेवा ली गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाक चुनाव : धाँधली का विवाद15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चुनाव स्थगित02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में चुनाव पर फ़ैसला आज02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की वसीयत के सार्वजनिक होने का इंतज़ार30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||