|
पाकिस्तान में चुनाव पर फ़ैसला आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में चुनाव आयोग बुधवार को फ़ैसला करेगा कि देश में आठ जनवरी को घोषित संसदीय चुनाव स्थगित किए जाएँ या नहीं. पाकिस्तान के दो मुख्य राजनीतिक दलों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने माँग की है कि चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक कराए जाएँ. दोनों दलों ने चुनाव स्थगित किए जाने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों की बातें सुनने के बाद कोई भी फ़ैसला बुधवार तक के लिए टाल दिया था. इससे पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता कंवर दिलशाद ने कहा कि आठ जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम के तहत चुनाव करवाना असंभव नज़र आ रहा है. आंदोलन की चेतावनी पीएमल (नवाज़) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के भाई शाहबाज़ शरीफ़ ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा है कि अगर चुनाव स्थगित किए गए तो देश भर में आंदोलन शुरु किया जाएगा. उनका कहना था, "चुनाव तय कार्यक्रम के मुताबिक होने चाहिए. जहाँ तक क़ानून और व्यवस्था की बात है तो यह सरकार कि ज़िम्मेदारी है." शाहबाज़ कहते हैं, अगर मुशर्रफ़ अपनी सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय कर सकते हैं तो फिर सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने की व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती. उधर चुनाव आयोग के प्रवक्ता कंवर दिलशाद ने कहा कि देश के कई हिस्सों में हिंसा के कारण मतदान कराना नामुमकिन लग रहा है लेकिन कोई भी फ़ैसला बुधवार को लिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें तय तारीख पर हों चुनाव:विपक्ष31 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर के उत्तराधिकारी बिलावल30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का शव निकालने की पेशकश29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड: सरकारी ब्यौरे पर सवाल29 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस हत्या की अंतरराष्ट्रीय जाँच की माँग28 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||