|
'युद्धविराम अब भी बरक़रार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान तालेबान आंदोलन के नेता बैतुल्लाह महसूद ने कहा है कि हाल के समय में हुए कुछ बम हमलों के बावजूद उनके लड़ाके उस शांति समझौते पर अमल कर रहे हैं जो पाकिस्तान सरकार के साथ कुछ समय पहले हुआ था. पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अपने ठिकाने से कुछ पत्रकारों को संबोधित करते हुए बैतुल्लाह महसूद ने कहा कि हाल के समय में पाकिस्तानी सेना के हमलों में कुछ आम लोग मारे गए हैं. बैतुल्लाह महसूद ने हालाँकि यह भी कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह लड़ाई फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. बैतुल्लाह महसूद ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या का आदेश दिया था. बैतुल्लाह महसूद ने क़रीब एक महीने पहले युद्धविराम की घोषणा की थी और कहा जाता है कि पाकिस्तान अधिकारियों के साथ उनका कोई समझौता होने के काफ़ी क़रीब है. लेकिन शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बैतुल्लाह महसूद ने कहा कि अब गेंद पाकिस्तान सरकार और सेना के पाले में है. पत्रकारों से बातचीत में बैतुल्लाह महसूद ने कहा, "हम हमेशा ही अपनी ज़ुबान के पाबंद रहे हैं और अपनी कथनी पर अमल किया है लेकिन पाकिस्तानी सेना ज़ुबान की पाबंद नहीं रही है." बैतुल्लाह महसूद ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने हमारे इलाक़े में आम लोगों पर हमले किए हैं, कारोबार और स्कूल तबाह किए हैं और निर्दोष आम लोगों को मारा है लेकिन हमने चूँकि शांति बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है इसलिए हम इस पर अब भी टिके हुए हैं और तब तक अपनी ज़ुबान के पाबंद रहेंगे जब तक कि सेना पहल करके हम पर हमला नहीं करती." बैतुल्लाह महसूद ने यह भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो उनका संगठन आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल करने के लिए भी तैयार है. दक्षिणी वज़ीरिस्तान में हाल के वर्षों में चरमपंथियों और सेना के बीच काफ़ी हिंसक लड़ाइयाँ हुई हैं. कहा जाता है कि बैतुल्लाह महसूद के नियंत्रण में लगभग बीस हज़ार तालेबान चरमपंथी सक्रिय हैं. पाकिस्तान की पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने कहा था कि उसके पास ऐसी गुप्त सूचनाएँ थीं कि बैतुल्लाह महसूद ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की योजना बनाई थी. ग़ौरतलब है कि बेनज़ीर भुट्टो की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक भीषण बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी. लेकिन बैतुल्लाह महसूद ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि उन्हें बेनज़ीर भुट्टो से कोई अदावत नहीं थी. पाकिस्तान की नई सरकार ने ऐसे सभी चरमपंथियों को शांति की पेशकश की है जो हिंसा को त्यागने के लिए तैयार होंगे. बम हमले इस बीच पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक सड़क के किनारे हुए एक बम हमले में एक पुलिस अधिकारी और उसके ड्राइवर की मौत हो गई. ऐसा समझा जाता है कि यह बम हमला रिमोट के ज़रिए किया गया. दो पुलिसकर्मी इस हमले में घायल भी हो गए. इस बम हमले के कुछ घंटे बाद एक और बम धमाका पेशावर से क़रीब दस मील दूर बारा इलाक़े में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. ऐसा कहा जाता है कि पेशावर में तालेबान चरमपंथी अक्सर सरकारी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहते हैं. संवाददाताओं का कहना है कि सूबा सरहद में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार इस तरह की हिंसा हुई है. नई सरकार ने चरमपंथियों के साथ बातचीत बातचीत की पहल करने का वादा किया था और बुधवार को तालेबान समर्थक लड़ाकों के साथ स्वात घाटी में एक शांति समझौता भी किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक हमले में 12 'चरमपंथी' मारे गए29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 40 चरमपंथी मारे गए24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||