|
पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्थित मिंगोरा शहर में हुए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं और 65 घायल हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि ये लोग एक पुलिसकर्मी की अंत्येष्टि में भाग लेने के लिए इकट्ठे हुए थे. यह पुलिसकर्मी शुक्रवार दिन में हुए एक अन्य बम धमाके में अपने दो और साथियों के साथ मारा गया था. एक पुलिस अधिकारी वाकिफ़ ख़ान ने बीबीसी को बताया कि 65 लोग घायल हुए हैं और उनमें से अनेक का इलाज अस्पताल में हो रहा है. महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान की फ़ौज ने हाल में दावा किया था कि उसने उस इलाक़े के अधिकाश क्षेत्र पर अपना नियंत्रण कायम कर लिया है और इस्लामी चरमपंथियों को वहाँ से भगा दिया है. सैकड़ों लोग मौजूद थे अधिकारियों का कहना है कि जिस समय विस्फोट हुआ वहाँ सैकड़ों लोग मौजूद थे. समाचार एजेंसी एएफ़पी को गृहमंत्रालय के प्रवक्ता जावेद चीमा ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था. वज़ीरिस्तान के इलाक़े में पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और तालेबान समर्थक कबायली लड़ाकों के बीच जारी झड़पों में सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस इलाक़े में अल क़ायदा और तालेबान समर्थक चरमपंथी काफ़ी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों पर कई बड़े हमले भी किए हैं. गुरुवार को दक्षिणी वज़ीरिस्तान में एक मकान पर हुए मिसाइल हमले में 12 लोगों की जान चली गई थी जिसमें कुछ चरमपंथी भी शामिल थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मिसाइल हमले में 12 की मौत28 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पश्तून अतिवादी क़ौम नहीं:वली19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में लड़ाई, अनेक हताहत22 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में कबायली नेताओं की हत्या07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||