BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 सितंबर, 2008 को 10:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कराची में हमले की साज़िश का भंडाफोड़'
कराची मुठभेड़
मुठभेड़ में चार संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं
पाकिस्तान के कराची शहर में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन चरमपंथी मारे गए हैं और एक को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि चार में से दो चरमपंथियों ने ख़ुद को उड़ा लिया था.

पुलिस का दावा है कि ये चरमपंथी कराची में तबाही मचाने वाले थे. पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने कराची में एक घर पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बंधक बनाकर रखे गए एक व्यक्ति का शव भी मिला है.

पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि चरमपंथी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगवी के सदस्य थे.

पहले से पकड़े गए एक संदिग्ध के बयान के आधार पुलिस कराची के इस घर तक पहुँची थी. पिछले सप्ताह इस्लामाबाद के मैरियट होटल में हुए धमाके के बाद पुलिस ने चरमपंथियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक कार्रवाई शुरू की है.

 हमने कराची को बर्बादी से बचा लिया है. हम जानते हैं कि ये लोग कौन थे और कराची में उनका निशाना क्या था. लेकिन हम फ़िलहाल इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताएँगे
बाबार खटक, पुलिस प्रमुख, सिंध

इस धमाके में 52 लोग मारे गए थे. पुलिस का कहना है कि कराची में हुई कार्रवाई के दौरान उसे 10 किलो विस्फोटक, आठ हथगोले और आठ पिस्तौल मिले हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "हमें उस घर से कई जैकेट मिले हैं, जिनमें विस्फोटक भरा हुआ था. हमें लगता है कि ये सी-4 विस्फोटक था."

सी-4 ऐसा विस्फोटक है, जिसका आम तौर पर सैनिक इस्तेमाल करते हैं लेकिन पाकिस्तान में हुए कई बम हमलों में इनका इस्तेमाल हुआ है.

दावा

पुलिस का दावा है कि जब उन्होंने कराची के घर पर छापा मारा, तो उन पर गोलियाँ चलाई गई. पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. गोलीबारी क़रीब एक घंटे तक चली.

मैरियट होटल में बड़ा धमाका हुआ था

एक चरमपंथी को गिरफ़्तार भी किया गया है. पुलिस का दावा है कि चरमपंथियों ने अपने को धमाके से उड़ा लिया क्योंकि उनके पास गोलियाँ ख़त्म हो गई थी.

गिरफ़्तार चरमपंथी का नाम करीमुल्लाह बताया गया है. वर्ष 2005 में एक वरिष्ठ शिया मौलवी की हत्या के मामले में करीमुल्लाह की तलाश थी.

प्रांतीय पुलिस प्रमुख बाबर खटक ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमने कराची को बर्बादी से बचा लिया है. हम जानते हैं कि ये लोग कौन थे और कराची में उनका निशाना क्या था. लेकिन हम फ़िलहाल इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताएँगे."

उन्होंने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति ने जानकारी दी थी कि उनके साथी एक मकान में छिपे हुए हैं और उनके पास हथियार हैं और विस्फोटकों से भरे जैकेट भी.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी और पाक सेना के बीच गोलीबारी
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर अलर्ट घोषित
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान बातचीत पर सहमत
25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'ख़ास स्थानों' को निशाना बनाएंगे
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति
22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मैरियट के बाहर हुए धमाके का वीडियो
21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>