BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 सितंबर, 2008 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'
वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
सीमा उल्लंघन के मामले पर अमरीका और पाकिस्तान के बीच मतभेद सामने आए हैं
पाकिस्तान के स्थानीय खुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने दो अमरीकी हेलिकॉप्टर पर फ़ायरिंग की जिससे उन्हें वापस अफ़ग़ानिस्तान लौट जाना पड़ा.

ख़बरों के मुताबिक मध्य रात्रि के समय ये हेलिकॉप्टर अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त सूबे से उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में घुस आए थे.

ग़ौरतलब है कि पिछले हफ़्ते पाकिस्तानी सेनाओं ने अमरीकी थल सेनाओं को दक्षिणी सीमा इलाक़े में घुसने से रोकने के लिए फ़ायरिंग की थी.

हाल के दिनों में अमरीकी सैनिकों का अफ़गानिस्तान से सटे पाकिस्तान की सीमा के उल्लंघन का मामला सामने आया है. इस पर अमरीका और पाकिस्तान के बीच मतभेद सामने आए हैं.

संप्रभुता की रक्षा

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि वह देश की संप्रभुता की रक्षा करेगी और यदि सीमाओं का उल्लंघन किया गया तो वह जवाबी कार्रवाई करने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करेगी.

 हेलिकॉप्टर हमारी सीमा की ओर बढ़ रहे थे. हम चौकन्ने थे और जैसे ही वे सीमापार कर पर पहुँचे हमने हवाई फ़ायरिंग शुरु कर दी. कुछ समय तक वे वहीं घूमते रहे और फिर वापस चले गए
सुरक्षा अधिकारी

इस्लामाबाद स्थित एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि हेलिकॉप्टरों को सेना और पाकिस्तानी फ़्रंटियर कोर के जवानों ने वापस भेज दिया.

अधिकारी का कहना था, " हेलिकॉप्टर हमारी सीमा की ओर बढ़ रहे थे. हम चौकन्ने थे और जैसे ही वे सीमापार कर पहुँचे हमने हवाई फ़ायरिंग शुरु कर दी. कुछ समय तक वे वहीं घूमते रहे और फिर वापस चले गए."

हालांकि पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता मेजर मुराद ख़ान का कहना था कि उन्हें अमरीकी सेनाओं के सीमा उल्लंघन के बारे में कोई सूचना नहीं है.

अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अमरीकी सेना ने भी इस मामले में किसी तरह की ख़बर होने से इनकार किया है.

इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि इस महीने अमरीकी हमलों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद पाकिस्तानी सेना ने ज़ोर देकर कहा है कि जवाबी कार्रवाई करने का उसे अधिकार है.

पिछले महीने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तालमेल के बारे में बातचीत हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी सैनिकों पर 'हवाई फ़ायरिंग'
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर मिसाइल हमला
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>