|
अमरीकी और पाक सेना में गोलीबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि अमरीकी और अफ़ग़ान सेनाओं की अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर पाकिस्तानी सेना के साथ गोलीबारी हुई है. हालांकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी का कहना था कि इस गोलीबारी से पहले पाकिस्तानी सेना ने नैटो के दो हेलिकॉप्टरों पर गोलियाँ चलाईं थीं. पहली बार पाकिस्तान की सेना ने खुलेआम स्वीकार किया था कि उन्होंने नैटो सेनाओं को निशाना बनाया था. प्रेक्षकों का कहना है कि इससे साफ़ है कि सीमा पर सैन्य कार्रवाई को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी सेनाओं का कहना है कि उनके विमान पाकिस्तानी सीमा में नहीं थे. इसके बावजूद उन पर गोलियाँ दागी गईं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे अमरीकी हेलिकॉप्टर थे और पाकिस्तान को बताना होगा कि हुआ क्या था. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अथर अब्बास का कहना था कि ये हेलिकॉप्टर हमारे ग़ुलाम ख़ान इलाक़े के आ गए थे. उनका कहना था,'' उन्होंने हमारी सीमा को पार किया इसलिए हमारी सेनाओं ने हवा में गोलियाँ दागीं.'' उनका कहना था कि इस मामले को काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल के समक्ष उठाया गया है. सीमा को लेकर विवाद इस्लामाबाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा स्पष्ट नहीं है. दोनों के बीच डूरंड रेखा को सीमा माना जाता है. इसके बीच 3-4 किलोमीटर को इलाक़ा है जिसे पाकिस्तान अपना इलाक़ा मानता है तो अफ़ग़ानिस्तान इसे अपना क्षेत्र बताता है. पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी इलाक़ों में सैनिक कार्रवाई को लेकर अमरीका और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इसके पहले भी अमरीकी सैनिकों को दक्षिणी वज़ीरिस्तान में घुसने से रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने हवा में गोलियाँ चलाईं थीं. पिछले सप्ताह ये ख़बरें आईं थीं कि अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पाकिस्तान के अंदर चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई को मंज़ूरी दी है और इसमें पाकिस्तान सरकार की स्वीकृति नहीं ली गई. साथ ही पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी इलाक़ों में संदिग्ध चरमपंथी ठिकानों पर मिसाइल हमले हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर 'हवाई फ़ायरिंग'15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 22 लोगों के शव मिले25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||