|
इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर अलर्ट घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को सुरक्षा घेरा और मज़बूत कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा खुफ़िया विभाग की ओर से किसी आत्मघाती हमले की आशंका के तहत किया गया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसियों ने आशंका व्यक्त की थी कि एक आत्मघाती हमलावर हवाईअड्डे को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है. हालांकि हवाईअड्डे से उड़ाने सामान्य रूप से ही चल रही हैं पर हवाईअड्डा परिसर के कुछ भवनों को बंद कर दिया गया है. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि पिछले सप्ताह मैरियट होटल पर हुए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ किसी भी तरह की ढील नहीं रहने देना चाहती हैं. पिछले सप्ताह राजधानी इस्लामाबाद के वीआईपी इलाके में स्थित मैरियट होटल के बाहर एक ट्रक में विस्फोटक लाकर हमला किया गया था जिसमें 50 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी. इस घटना में ढाई सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे. उधर ब्रितानी मूल की विमानन कंपनी, ब्रिटिश एयरवेज़ ने अनिश्चितकाल के लिए इस्लामाबाद से अपनी हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. अमरीकी और ब्रितानी सरकार ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को भी सचेत रहने का सुझाव दिया है और कुछ हिदायतें जारी की हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मैरियट धमाके को लेकर भ्रम की स्थिति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मैरियट के बाहर हुए धमाके का वीडियो21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाके में छह सौ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के बड़े धमाके20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||