|
पाकिस्तान में ट्रेन में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि देश के पूर्वी पंजाब के हासिलपुर स्टेशन के क़रीब एक ट्रेन में विस्फोट से छह लोग मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं. बहावलपुर से बहावलनगर जा रही यह रेलगाड़ी विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई. रिपोर्टों के अनुसार बम रेल की पटरी पर रखा हुआ था. पाकिस्तान में पिछले कुछ समय में हिंसा की घटनाओं में बढ़ौतरी देखने में आई है. लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि पंजाब में माहौल आमतौर पर शांतिपूर्ण रहता है और लंबे समय के बाद इस प्रांत में इस तरह का हमला हुआ है. पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है. प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने हमले की भर्त्सना की है. अब तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के बड़े धमाके20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सीमापार कारोबार पर सहमति22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||