|
सीमापार कारोबार पर सहमति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर सड़क मार्ग से कारोबार करने पर सहमति हो गई है. इस संबंध में दिल्ली में सोमवार को दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक हुई. सहमति के अनुसार नियंत्रण रेखा से कारोबार भारत प्रशासित श्रीनगर और पाकिस्तान प्रशासित मुज़फ़्फ़राबाद और इसी तरह पुंछ और रावलकोट के रास्ते से होगा. ख़बरों के अनुसार बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा शुल्क और सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं पर विचार किया. साथ ही उन उत्पादों भी चर्चा हुई जिनका कारोबार होना है. बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव टीसीए राघवन और पाकिस्तानी दल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एजाज़ अहमद चौधरी ने किया. एजाज़ अहमद चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि औपचारिकताओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. माना जा रहा है कि इस बारे में अंतिम फ़ैसला दोनों देशों का राजनीतिक नेतृत्व करेगा. ख़बरें हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की न्यूयॉर्क में मुलाक़ात हो सकती है जिसमें इस बारे में फ़ैसला लिया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'चार साल में रिश्ते ऐसे कभी नहीं थे'01 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक26 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान से वार्ता बहाल होने की उम्मीद'21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाकिस्तान वार्ता में 'ठोस प्रगति'20 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान को जल्द बातचीत की उम्मीद27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस जो बीत चुका, उसे पीछे छोड़ें: मनमोहन05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||