|
भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शुक्रवार नई दिल्ली में मिल रहे हैं. बैठक में 'घुसपैठ' और परस्पर विश्वास बहाली के अन्य उपायों पर चर्चा हो सकती है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद क़ुरैशी के साथ बातचीत में दोनों देशों के बीच कुछ और बस सेवाओं की शुरुआत और विश्वास बहाली के अन्य उपायों के बारे में चर्चा करेंगे. पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद एक महीने में दूसरी बार यह उच्च स्तरीय वार्ता हो रही है. बातचीत के दौरान दोनों पक्ष चरमपंथ, कश्मीर और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा अगले महीने पांचवें दौर की समग्र वार्ता की तारीख का फ़ैसला किया जाएगा. व्यस्त कार्यक्रम पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी चार दिनों की यात्रा पर भार पहुँच रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था. इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा है कि इस यात्रा से भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और लंबित मुद्दों का हल निकालने में मदद मिलेगी. क़ुरैशी छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आ रहे हैं. सादिक़ ने कहा कि क़ुरैशी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की संभावना है. क़ुरैशी नई दिल्ली में कश्मीरी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे. यात्रा के दौरान क़ुरैशी अजमेर भी जाएंगे जहां वह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर में हो भारत-पाक बातचीत'21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाक शांति प्रक्रिया जारी रहेगी'21 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाकिस्तान वार्ता में 'ठोस प्रगति'20 मई, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत19 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तुर्कमेनिस्तान से गैस ख़रीदेंगे भारत-पाक24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाक वार्ता 20 मई से फिर शुरू09 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाक उड़ानों की संख्या दोगुनी करेंगे15 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||