BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अप्रैल, 2008 को 17:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक वार्ता 20 मई से फिर शुरू
भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत एक बार फिर शुरू हो रही है
भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत 20 मई से एक बार फिर शुरू होने जा रही है.

इसके तहत विदेश सचिव स्तर की बातचीत के बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत होगी.

विदेश सचिव शिवशंकर मेनन चौथे दौर की समग्र वार्ता के लिए पाकिस्तान जाएंगे जहाँ उनकी बातचीत पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद ख़ान के साथ होगी.

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार बातचीत में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए अगले दिन विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाक़ात करेंगे.

ये बातचीत 2004 में शुरू हुई थी लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण ठप्प पड़ी हुई थी.

दोनों पक्षों ने पिछले साल अक्टूबर में समग्र बातचीत के तहत आठ मुद्दों पर बातचीत की थी.

पहल

आगामी बैठक में दोनों पक्ष चौथे दौर के तहत सभी आठ मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और पांचवें दौर की बातचीत का कार्यक्रम तय करेंगे.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी के पदभार संभालने के तुंरत बाद मनमोहन सिंह ने उन्हें टेलीफ़ोन कर बधाई दी थी और एक पत्र भेजा था.

भारतीय प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि प्रधानमंत्री गीलानी द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ़ और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की पहल को और आगे बढ़ाएंगे.

मनमोहन सिंह का कहना था कि भारत एक स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान देखना चाहता है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने शांति प्रक्रिया को तेज़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही थी.

क़ैदियों की अदला-बदली (फ़ाइल फ़ोटो)अपनों की तलाश में
बरसों से लापता अपनों की तलाश में कुछ लोग पाकिस्तान पहुँचे हैं.
मुशर्रफ़ और मनमोहनक्या बदल गया है
एमजे अकबर मानते हैं कि ज़मीनी हक़ीकत भी बदली है और नज़रिया भी.
निरमा जहांगीरदोस्ती की कोशिश
भारत-पाकिस्तान के फ़ैशन उद्योग अपनी तरफ़ से अमन की कोशिश में जुटे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी....
06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान को जल्द बातचीत की उम्मीद
27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
जो बीत चुका, उसे पीछे छोड़ें: मनमोहन
05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
आतंकवाद निरोधी प्रणाली की दूसरी बैठक
22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आज़ादी के दिन मछुआरे होंगे रिहा
04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक के बीच परमाणु समझौता
21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>