BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान से वार्ता बहाल होने की उम्मीद'
नवतेज सरना
भारत सरकार को उम्मीद है सरकार बनते ही पाकिस्तान से जल्द बातचीत शुरू होगी
भारत सरकार ने 18 फरवरी को पाकिस्तान में हुए चुनावों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच बातचीत का दौर दोबारा शुरू होगा.

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने बयान जारी कर कहा, "दोनों देश हिंसा और आतंक से मुक्त वातावरण में एक बार फिर बातचीत शुरू करेंगे और उम्मीद है कि इससे सभी प्रमुख मसलों को हल करने में मदद मिलेगी."

नवतेज सरना ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पाकिस्तान में चुनी हुई सरकार सत्ता संभालेगी और दोनों मुल्कों की समग्र वार्ता एक बार फिर बहाल हो सकेगी.

 भारत चाहता है कि पाकिस्तान में एक स्थायी सरकार बने जो लोकतांत्रिक तरीके से पाकिस्तान को विकास और समृद्धि के रास्ते पर लेकर चले
नवतेज सरना, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि चुनाव पाकिस्तान का आंतरिक मसला है, इसलिए वहाँ किसकी सरकार बनेगी इसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

बयान में आगे कहा गया है, "भारत चाहता है कि पाकिस्तान में एक स्थायी सरकार बने, जो लोकतांत्रिक तरीक़े से देश को विकास और समृद्धि के रास्ते पर लेकर चले."

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त वार्ता का दौर जनवरी 2004 में शुरू हुआ था, लेकिन पिछले साल 3 नवंबर को राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के इमरजेंसी लगाने के बाद बातचीत का ये दौर थम गया था.

झंडेधीरे-धीरे बढ़ेगी बात
भारत पाकिस्तान वार्ता पर संजीव श्रीवास्तव का विश्लेषण पढ़िए.
इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तानी यात्रियों को हरसंभव मदद'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
अज़ीज़ और मनमोहन की बातचीत
24 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाक संयुक्त परियोजनाएँ!'
31 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>