BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 नवंबर, 2004 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अज़ीज़ और मनमोहन की बातचीत
शौकत अज़ीज़ और मनमोहन सिंह
दोनों प्रधानमंत्रियों की बातचीत में कश्मीर का मुद्दा भी आएगा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर के साथ बातचीत की.

अज़ीज़ के साथ 45 मिनट की मुलाक़ात के बाद भारत के पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि ईरान से होकर भारत तक आने वाले गैस पाइप लाइन को दोनों देशों के बीच के कई वृहद आर्थिक मुद्दों में से एक मानना चाहिए.

उनका कहना था कि वे चाहते हैं कि दोनों देश जो भी बात करें उसमें यह भी एक विषय हो.

उन्होंने कहा, "हमने प्रधानमंत्री से कहा है कि ऐसा न हो कि एक विषय पर तो बहुत सी बात हो जाए लेकिन कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई बातचीत ही न हो सके."

भारत के पेट्रोलियम मंत्री का कहना था कि गैस का जहाँ तक सवाल है तो पाकिस्तान ने कहा है कि वह हर हाल में गैस ख़रीदने वाला है. ईरान से वे गैस ख़रीद रहे हैं और कतर से उनकी बात चल रही है. ऐसे में पाइप लाइन भारत और पाकिस्तान के अलावा ईरान के लिए अच्छा होगा.

उन्होंने बताया कि गैस पाइप लाइन के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे उम्मीद करते हैं कि यदि इस विषय पर दोनों देशों के बीच सहमति हो जाए तो अच्छा होगा.

और बातचीत की ज़रूरत

मणिशंकर अय्यर का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते मध्य एशिया से व्यापारिक संबंध में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका है और इस पर विस्तार से बातचीत की आवश्यकता है.

उनका कहना था, "45 मिनट पर्याप्त नहीं था आगे बात करेंगे."

News image
अज़ीज़ हुर्रियत नेताओं ने भी मिले

पाकिस्तान द्वारा भारत को एमएफ़एन (मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन) का दर्जा दिए जाने के विषय पर भी बात होगी.

अज़ीज़ और भारतीय पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर की मुलाक़ात मंगलवार को होने वाली थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम की वजह से मुलाक़ात बुधवार के लिए टाल दी गई.

मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाक़ात की, इस मुलाक़ात में कश्मीरी नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि बातचीत की प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल किया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>