BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 फ़रवरी, 2007 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत-पाक के बीच परमाणु समझौता
ख़ुर्शीद कसूरी और प्रणव मुखर्जी
दोनों ही देश इस समझौते के लिए सिद्धांत रुप से सहमत थे
भारत और पाकिस्तान ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत पूरे क्षेत्र में परमाणु हथियार से जुड़ी दुर्घटनाओं के ख़तरे को कम किया जाएगा.

भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी और भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के बीच हुई वार्ता के बाद यह समझौता हुआ है.

परमाणु हथियारों का ख़तरा कम करने के लिए किया गया यह समझौता तुरंत लागू भी हो गया है.

इस समझौते के विवरण अभी जारी नहीं किए गए हैं.

औपचारिकता पूरी

लेकिन इस समझौते को लेकर सहमति गत 14 नवंबर को दोनों देशों के विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान बनी थी.

बाद में जब प्रणव मुखर्जी जब इस्लामाबाद के दौरे पर गए थे तो 13 जनवरी को इसे अंतिम रुप दिया गया था.

इस तरह से समझौते पर हस्ताक्षर की औपचारिकता भर 21 फ़रवरी को पूरी हुई है.

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु हथियार सम्पन्न देश हैं और दुनिया के बड़े देश अक्सर इसे लेकर चिंता व्यक्त करते रहे हैं. कारगिल युद्ध के समय यह चिंता अपने चरम पर थी.

दोनों देशों ने परमाणु हथियारों की बेहतर निगरानी का समझौता करके एक तरह से दुनिया को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि दोनों ज़िम्मेदार परमाणु सम्पन्न देश की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

दिल्ली में हुए इस समझौते पर भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव केसी सिंह ने पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव उस्मान हैदर ने हस्ताक्षर किए.

इस समझौते के अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधि मंडल ने पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक, पर्यटन, कृषि, स्वास्थ्य, टेलीकम्युनिकेशन और शिक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा की.

परिजनपरिजनों का दर्द...
दिल्ली में अपने परिजनों को खोज रहे हैं लोग
ट्रेन धमाकामारता है आदमी और..
ख़बर पहुँचाने की भागमभाग के बीच एक पत्रकार की दुविधा भी अजीब होती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की रिपोर्ट का इंतज़ार है: क़सूरी
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रिश्तों पर असर नहीं, क़सूरी आज आएँगे
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'शांति प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए'
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>