|
'समझौता' पर हमले की दुनिया भर में निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दोस्ती की रेल समझौता एक्सप्रेस पर रविवार की रात हुए हमले की दुनियाभर में निंदा हुई है. समाचार एजेंसियों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ट्रेन में धमाकों को 'घृणित अपराध' की संज्ञा देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि हमले को किसी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता और दोषियों को सज़ा देने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. मून ने इस बात पर संतोष जताया कि इस घटना के बावजूद भारत और पाकिस्तान के नेता ने शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर कायम हैं. यूरोपीय संघ पच्चीस देशों के यूरोपीय संघ ने इन धमाकों की निंदा की है और भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि 'इन नापाक मंसूबों के बावज़ूद वे शांति प्रक्रिया की रेल को पटरी से न उतरने दें.' संघ के विदेशी मामलों की आयुक्त बेनिता फरेरो वाल्डनर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 'मेल-मिलाप के प्रयास' न केवल दोनो देशों के लिए फ़ायदेमंद होंगे, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने कहा, "भारत से पाकिस्तान जा रही ट्रेन में हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर से मुझे गहरा धक्का लगा है और मैं पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ." अमरीका-ब्रिटेन अमरीका और ब्रिटेन ने भी इस घटना की तीख़े शब्दों में निंदा की है. नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास ने एक बयान में कहा, "इस तरह की घटनाओं से आतंकवाद को हराने और शांति कायम करने के इरादों को और मजबूती मिलेगी." व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविड अलमासी ने कहा, "हम भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के नेतृत्व की सराहना करते हैं और उन लोगों की निंदा करते हैं जो दोनो देशों के रिश्तों में हो रहे सुधार की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं."
ब्रिटेन के विदेश मंत्री किम हावेल ने कहा, "समझौता एक्सप्रेस में लोगों के मारे जाने के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुँचा है. मैं इस घटना की निंदा करता हूँ और इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ." आयरलैंड के विदेश मंत्री डर्मट हर्न ने हमले को 'कायरतापूर्ण' करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से शांति प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देना चाहिए. इटली के विदेश मंत्री मेसिमो डिअलेमा ने 'दोस्ती की रेल' पर हमले को हिंसात्मक अपराध और आतंकवाद की क्रूरता करार दिया. जापान ने इस घटना की निंदा की है और इस हमले को 'बेहद घृणित और माफ़ी योग्य नहीं' बताया. मार्च 2004 में मैड्रिड ट्रेन धमाकों से रूबरू हो चुके स्पेन ने समझौता एक्सप्रेस पर हमले को 'बेहद गंभीर और जघन्य आतंकी कार्रवाई' बताते हुए इसकी निंदा की है. फ़र्क नहीं भारत और पाकिस्तान ने भी कहा है कि समझौता एक्सप्रेस पर हुए हमले से दोनो देशों के रिश्तों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद क़सूरी ने कहा, "विस्फोट के लिए जो समय चुना गया है वह हमला करने वालों की सोच को बताता है. लेकिन मैं शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली जा रहा हूँ." उधर, भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा, "जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह अमन और शांति के ख़िलाफ़ और भारत की पड़ोसी देशों से बढ़ती दोस्ती में बाधाएँ पैदा करना चाहता है." उल्लेखनीय है कि रविवार की रात हरियाणा में पानीपत के निकट भारत से पाकिस्तान जा रही समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बों में धमाकों के बाद लगी आग में 68 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें पुलिस ने दो संदिग्धों के 'स्केच' जारी किए20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'दोस्ती के सफ़र पर दहशतगर्दों का कहर'20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भाजपा ने शांति वार्ता की निंदा की20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी यात्रियों के परिजनों को वीज़ा19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस वीडियो: घटनास्थल पर चल रहे राहतकार्य19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस राहत कार्यों में तेज़ी, 11 शवों की शिनाख़्त19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मारता है आदमी और मर रहा है आदमी19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||