BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 फ़रवरी, 2007 को 08:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'समझौता' पर हमले की दुनिया भर में निंदा
बान की मून
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दोस्ती की रेल समझौता एक्सप्रेस पर रविवार की रात हुए हमले की दुनियाभर में निंदा हुई है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ट्रेन में धमाकों को 'घृणित अपराध' की संज्ञा देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की.

उन्होंने कहा कि हमले को किसी तरह से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता और दोषियों को सज़ा देने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए.

मून ने इस बात पर संतोष जताया कि इस घटना के बावजूद भारत और पाकिस्तान के नेता ने शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर कायम हैं.

यूरोपीय संघ

पच्चीस देशों के यूरोपीय संघ ने इन धमाकों की निंदा की है और भारत और पाकिस्तान से आग्रह किया है कि 'इन नापाक मंसूबों के बावज़ूद वे शांति प्रक्रिया की रेल को पटरी से न उतरने दें.'

संघ के विदेशी मामलों की आयुक्त बेनिता फरेरो वाल्डनर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 'मेल-मिलाप के प्रयास' न केवल दोनो देशों के लिए फ़ायदेमंद होंगे, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र को लाभ होगा.

 इस तरह की घटनाओं से आतंकवाद को हराने और शांति कायम करने के इरादों को और मजबूती मिलेगी
अमरीकी दूतावास

उन्होंने कहा, "भारत से पाकिस्तान जा रही ट्रेन में हुए विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर से मुझे गहरा धक्का लगा है और मैं पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ."

अमरीका-ब्रिटेन

अमरीका और ब्रिटेन ने भी इस घटना की तीख़े शब्दों में निंदा की है.

नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास ने एक बयान में कहा, "इस तरह की घटनाओं से आतंकवाद को हराने और शांति कायम करने के इरादों को और मजबूती मिलेगी."

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविड अलमासी ने कहा, "हम भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के नेतृत्व की सराहना करते हैं और उन लोगों की निंदा करते हैं जो दोनो देशों के रिश्तों में हो रहे सुधार की राह में रोड़े अटकाना चाहते हैं."

खुर्शीद महमूद क़सूरी
क़सूरी ने कहा है कि भारत के साथ चल रही शांति प्रक्रिया जारी रहेगी

ब्रिटेन के विदेश मंत्री किम हावेल ने कहा, "समझौता एक्सप्रेस में लोगों के मारे जाने के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुँचा है. मैं इस घटना की निंदा करता हूँ और इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ."

आयरलैंड के विदेश मंत्री डर्मट हर्न ने हमले को 'कायरतापूर्ण' करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से शांति प्रक्रिया को बाधित नहीं होने देना चाहिए.

इटली के विदेश मंत्री मेसिमो डिअलेमा ने 'दोस्ती की रेल' पर हमले को हिंसात्मक अपराध और आतंकवाद की क्रूरता करार दिया.

जापान ने इस घटना की निंदा की है और इस हमले को 'बेहद घृणित और माफ़ी योग्य नहीं' बताया.

मार्च 2004 में मैड्रिड ट्रेन धमाकों से रूबरू हो चुके स्पेन ने समझौता एक्सप्रेस पर हमले को 'बेहद गंभीर और जघन्य आतंकी कार्रवाई' बताते हुए इसकी निंदा की है.

फ़र्क नहीं

भारत और पाकिस्तान ने भी कहा है कि समझौता एक्सप्रेस पर हुए हमले से दोनो देशों के रिश्तों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा.

शिवराज पाटिल
भारतीय गृह मंत्री का कहना है कि जिन्होंने भी घटना को अंज़ाम दिया है वो अमन के ख़िलाफ़ हैं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद क़सूरी ने कहा, "विस्फोट के लिए जो समय चुना गया है वह हमला करने वालों की सोच को बताता है. लेकिन मैं शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली जा रहा हूँ."

उधर, भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा, "जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह अमन और शांति के ख़िलाफ़ और भारत की पड़ोसी देशों से बढ़ती दोस्ती में बाधाएँ पैदा करना चाहता है."

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात हरियाणा में पानीपत के निकट भारत से पाकिस्तान जा रही समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बों में धमाकों के बाद लगी आग में 68 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे.

मनमोहन सिंहहमले की भर्त्सना
ट्रेन में विस्फ़ोट पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं
परिजनपरिजनों का दर्द...
दिल्ली में अपने परिजनों को खोज रहे हैं लोग
भारतीय अख़बारभारतीय अख़बारों में...
समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की ख़बरों से भारतीय अख़बार पटे पड़े हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'दोस्ती के सफ़र पर दहशतगर्दों का कहर'
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने शांति वार्ता की निंदा की
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
वीडियो: घटनास्थल पर चल रहे राहतकार्य
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मारता है आदमी और मर रहा है आदमी
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>