BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 फ़रवरी, 2007 को 18:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मारता है आदमी और मर रहा है आदमी

पानीपत
घटनास्थल पर लोगों का सामान बिखरा पड़ा था
समझौता एक्सप्रेस के जले हुए दोनों डिब्बे अब आबादी से दूर कर दिए गए हैं लेकिन लोगों का आना जाना जारी है जो देखना चाहते हैं कि अब बचा क्या है.

बचा है बहुत कुछ. जली हुई लाशों की सड़ाँध, किसी बच्ची की पाजेब, किसी वज़ू करने वाले का लोटा, कांसे का ग्लास और किसी दुल्हन की साड़ी का फटा लाल टुकड़ा.

बाकी सब राख हो चुका है. पाकिस्तान पहुँच न पाए लोगों की उम्मीदें, रिश्तेदारों की आकांक्षाएँ, माँओं की दुआएँ सब कोयला हो गई हैं.

राख और कोयले से भरे इन डिब्बों में चढ़ने में डर लगता है लेकिन कई पत्रकार अंदर खड़े होकर अपना काम करने में लगे थे.

उन्हीं में एक मैं भी था लेकिन समझ में नहीं आ रहा था कि कहाँ से शुरु करुँ.

शायद मेरी दुविधा एक सज्जन ने समझी. वो ट्रेन में ही थे. बोले भाई साहब सामने देखिए जो लोटा पड़ा है जानते हैं किसका है मुसलमान का क्योंकि वो ही इससे वज़ू करते हैं.

उधर चूड़ियाँ पड़ी हैं ..... आगे देखिए थालियाँ पड़ी हैं.... शायद कुछ लोग खाना खा रहे थे देर रात.

सज्जन की बात सुनकर मैं कैमरा निकाल कर तस्वीरें उतारने की कोशिश करता हूँ और कैमरा अटक जाता है एक छोटी सी पाजेब पर जो शायद किसी बच्ची के पैर से निकल कर गिर गई थी.

मुश्किल

मुश्किल था बताना कि बच्ची का क्या हुआ होगा.

कहीं चूड़ियाँ बिखरी हुई थी..

दूसरे डिब्बे के पास एक पुलिसवाला खड़ा था मुँह पर कपड़ा बाँधे हुए. मैंने उसे देखा और वो नज़रों में ही बोला साहब अभी भी लाशें हैं जिन्हें निकालना मुश्किल है. न जाने कौन बदनसीब है.

कितने हिंदू मरे, कितने मुसलमान. कितने हिंदुस्तानी, कितने पाकिस्तानी. राख, कोयला और बढ़ती सड़ाँध के बीच कौन पहचाने.

बाहर सभी इतना कह रहे थे कि सब इंसान ही तो थे.

ज़ेहन में एक सवाल घूम रहा था. किसने किया होगा. क्यों किया होगा. जवाब इसी बोगी में घूम रहे एक व्यक्ति ने दिया.

वो इतना ही बोले

आदमी से अब देखिए अब डर रहा है आदमी
मारता है आदमी और मर रहा है आदमी
समझ में आता नहीं कि क्या कर रहा है आदमी
कौन जाने आदमी को खा गई किसकी नज़र
आदमी से दूर होता जा रहा है आदमी

इससे जुड़ी ख़बरें
समझौता एक्सप्रेस में आग
18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाकों के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>