|
भाजपा ने शांति वार्ता की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के मद्देनज़र पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता रोकने की माँग की है. भाजपा नेताओं के एक दल ने पानीपत में घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इस तरह के माहौल में शांति वार्ता करना उचित नहीं होगा. इस दल में पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी, सासंद विजय कुमार मल्होत्रा और साहेब सिंह वर्मा शामिल थे. नक़वी का कहना था, "अमन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते. भारत आ रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कसूरी को भारत का यही संदेश है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को पहले चरमपंथी तत्वों पर नियंत्रण करना होगा, तभी दोनों देशों के बीच कोई सार्थक बातचीत हो सकती है. इसस पहले भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ में यह आरोप लगाया कि केंद्र की यूपीए सरकार आतंकवाद पर नरम रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मुशर्रफ़ से कहना चाहिए कि पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए साझा अभियान चलाया जाए." प्रतिक्रिया भारत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत अन्य नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है. मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से टेलीफ़ोन कर घटना के बारे में चर्चा की और उनसे कहा कि यह घटना शांति वार्ता के आड़े नहीं आनी चाहिए. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने चिंता जताते हुए मृतकों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और उम्मीद जताई है कि जो लोग इसमें घायल हुए वे जल्दी ही ठीक हो जाएँगे. इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति ने भी समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके की निंदा की. रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीबीसी को बताया, " इस घटना के पीछे तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं. पूरी जाँच होने पर ही मामला स्पष्ट होगा." उधर भारत के गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने पत्रकारों से कहा, " संभव है कि इसकी पूरी योजना दिल्ली में ही रची गई हो लेकिन ये जाँच का विषय है. जब-जब भारत-पकिस्तान की शांति प्रक्रिया आगे बढ़ी है तो आतंक पैदा करने और शांति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि ये किसी साज़िश के तहत हुआ है." |
इससे जुड़ी ख़बरें परिजनों की तलाश में भटकते लोग19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भाग्यशाली रहे क़मरुद्दीन की आपबीती19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'नापाक कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे'19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस रिश्तों पर असर नहीं, क़सूरी आज आएँगे19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||