BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 फ़रवरी, 2007 को 07:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा ने शांति वार्ता की निंदा की

मुख़्तार अब्बास नक़वी
भाजपा का कहना है कि अमन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के मद्देनज़र पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता रोकने की माँग की है.

भाजपा नेताओं के एक दल ने पानीपत में घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इस तरह के माहौल में शांति वार्ता करना उचित नहीं होगा.

इस दल में पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी, सासंद विजय कुमार मल्होत्रा और साहेब सिंह वर्मा शामिल थे.

नक़वी का कहना था, "अमन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते. भारत आ रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कसूरी को भारत का यही संदेश है."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को पहले चरमपंथी तत्वों पर नियंत्रण करना होगा, तभी दोनों देशों के बीच कोई सार्थक बातचीत हो सकती है.

 अमन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते. भारत आ रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कसूरी को भारत का यही संदेश है
मुख़्तार अब्बास नक़वी

इसस पहले भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ में यह आरोप लगाया कि केंद्र की यूपीए सरकार आतंकवाद पर नरम रवैया अपना रही है.

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मुशर्रफ़ से कहना चाहिए कि पाकिस्तान की धरती पर चल रहे आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए साझा अभियान चलाया जाए."

प्रतिक्रिया

भारत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत अन्य नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है.

मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से टेलीफ़ोन कर घटना के बारे में चर्चा की और उनसे कहा कि यह घटना शांति वार्ता के आड़े नहीं आनी चाहिए.

इस घटना के पीछे तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं. पूरी जाँच होने पर ही मामला स्पष्ट होगा
लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने चिंता जताते हुए मृतकों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और उम्मीद जताई है कि जो लोग इसमें घायल हुए वे जल्दी ही ठीक हो जाएँगे.

इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति ने भी समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके की निंदा की.

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीबीसी को बताया, " इस घटना के पीछे तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता और घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं. पूरी जाँच होने पर ही मामला स्पष्ट होगा."

उधर भारत के गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने पत्रकारों से कहा, " संभव है कि इसकी पूरी योजना दिल्ली में ही रची गई हो लेकिन ये जाँच का विषय है. जब-जब भारत-पकिस्तान की शांति प्रक्रिया आगे बढ़ी है तो आतंक पैदा करने और शांति प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि ये किसी साज़िश के तहत हुआ है."

भारतीय अख़बारभारतीय अख़बारों में...
समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की ख़बरों से भारतीय अख़बार पटे पड़े हैं.
समझौता एक्सप्रेससमझौता एक्सप्रेस...
समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट पर बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.
इससे जुड़ी ख़बरें
परिजनों की तलाश में भटकते लोग
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भाग्यशाली रहे क़मरुद्दीन की आपबीती
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
रिश्तों पर असर नहीं, क़सूरी आज आएँगे
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>