BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 फ़रवरी, 2007 को 13:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाग्यशाली रहे क़मरुद्दीन की आपबीती

समझौता एक्सप्रेस
धमाकों में समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बे बुरी तरह जल गए
क़मरुद्दीन ने सोचा भी नहीं होगा कि समझौता एक्सप्रेस से उनके अपने वतन पाकिस्तान की यात्रा इतनी त्रासदी भरी होगी और उन्हें 66 लोगों की मौत का गवाह बनना पड़ेगा.

पाकिस्तान के समीज़ाबाद शहर के रहने वाले क़मरुद्दीन भी उन सैकड़ों यात्रियों में शामिल हैं जो रविवार की आधी रात बम धमाके झेल चुकी समझौता एक्सप्रेस में सवार थे.

क़मरुद्दीन ने रविवार रात हुए बम धमाकों को बहुत ही क़रीब से देखा. वो उस डिब्बे में ही सवार थे जिसमें आग लगी थी.

उन्होंने बताया," ट्रेन में बहुत तेज़ धमाका हुआ. मुझे लगा जैसे कोई बम फट गया."

क़मरुद्दीन दिल्ली में अपनी बुआ के बच्चों से मिलकर पाकिस्तान वापस जा रहे थे.

आज भी हरियाणवी लहज़े में बात करने वाले क़मरुद्दीन के पूर्वज पहले भारत में ही रहा करते थे. उनके चाचा, बुआ और अन्य रिश्तेदार आज भी हरियाणा के रोहतक ज़िले में रहते हैं.

भाग्य

ये पूछे जाने पर कि वो ज़िंदा कैसे बच गए क़मरुद्दीन ने बताया कि दो लड़कों ने उन्हें बाहर की ओर धकेल दिया जिससे वो ट्रेन से बाहर आ गए और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया.

 एक औरत अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन पर सवार हुई थी लेकिन आग लगने से उसके तीन बच्चे आग की भेंट चढ़ गए सिर्फ़ वही बच्चा बच पाया जो उसकी गोद में था.
क़मरुद्दीन

हादसे से सिहरे हुए क़मरुद्दीन ने बताया कि सभी उनकी तरह भाग्यशाली नहीं थे," एक औरत अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन पर सवार हुई थी लेकिन आग लगने से उसके तीन बच्चे आग की भेंट चढ़ गए सिर्फ़ वही बच्चा बच पाया जो उसकी गोद में था."

बीबीसी संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि क्या वो पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों को कोई संदेश देना चाहते हैं तो क़मरुद्दीन घबराते हुए कहते हैं," नहीं मेरे बच्चों से कुछ मत बताना. वो बेवज़ह परेशान हो जाएंगे. मैं दो-तीन दिन में घर पहुँच जाऊँगा."

समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बों में बम विस्फोट हुए जिसमें 66 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी और 50 से अधिक घायल हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
'पाकिस्तानी यात्रियों को हरसंभव मदद'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत और पाकिस्तान में व्यापक निंदा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
समझौता एक्सप्रेस में आग
18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
' दो देशों की दोस्ती तोड़ने का प्रयास'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'शुरू में समझ नहीं आया कि हुआ क्या'
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>