|
भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि सोमवार को उनकी मुलाक़ात पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी से होगी और इस दौरान अनौपचारिक बातचीत भी होगी. दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री कसूरी केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को दिल्ली पहुँच रहे हैं. प्रणव मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मैंने उन्हें दोपहर के खाने पर निमंत्रित किया है ताकि हम कुछ बातचीत कर सकें.'' ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की एक साल बाद मुलाक़ात हो रही है. मुलाक़ात कसूरी और तत्कालीन भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह की अक्टूबर, 2005 में मुलाक़ात हुई थी. उसके लगभग एक महीने बाद नटवर सिंह ने इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम संबंधी विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. कुछ समय बाद मुंबई में बम धमाके हुए और भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत स्थगित कर दी थी. भारत ने आरोप लगाया था कि इसके पीछे पाकिस्तान स्थित चरमपंथी गुटों का हाथ था जबकि पाकिस्तान इससे इनकार करता है. उल्लेखनीय है कि हाल में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दिल्ली में बातचीत हुई थी. इसमें दोनों देश चरमपंथ का मुक़ाबला करने के लिए मिलकर क़दम उठाने पर सहमत हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवाद के मुक़ाबले के लिए सहमति15 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक संयुक्त बयान-नवंबर 200615 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत शुरु14 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ा है अविश्वास02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस प्रणव को विदेश मंत्री बनाए जाने की चर्चा24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस काफ़ी अनुभवी नेता हैं प्रणव मुखर्जी25 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||