|
प्रणव को विदेश मंत्री बनाए जाने की चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल करने जा रहे हैं. ख़बरें हैं कि प्रणव मुखर्जी को विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सोमवार को मुलाक़ात हुई थी और माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में इस बारे में चर्चा हुई थी. अभी प्रणब मुखर्जी के पास रक्षा मंत्रालय की ज़िम्मेदारी है. प्रणव मुखर्जी लोक सभा के नेता हैं और कांग्रेस के कोर ग्रुप के सदस्य हैं. इसके अलावा वो मंत्रिमंडल की कई समितियों के प्रमुख हैं. संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के संबंध में वोल्कर रिपोर्ट के बाद नटवर सिंह को विदेश मंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था. उसके बाद से यह पद खाली पड़ा है और प्रधानमंत्री इसकी ज़िम्मेदारी संभाले हुए हैं. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रणव मुखर्जी ने कहा,'' केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है और विदेश मंत्रालय मेरे लिए कोई नया नहीं है.'' हालांकि इस पद के लिए केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, कमलनाथ और पूर्व मंत्री कर्ण सिंह और महाराष्ट्र के राज्यपाल एसएम कृष्णा के नाम भी लिए जा रहे थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल का पहला संकेत खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को दिया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि मंत्रिमंडल में छोटा फेरबदल किया जाएगा और जल्द ही नया विदेश मंत्री अपनी ज़िम्मेदारी संभाल लेगा. हालांकि उन्होंने इसके अलावा और जानकारी देने से इनकार कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सेना में जासूसी की जाँच हो रही है'23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मनमोहन मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्रिमंडल विस्तार, किसे क्या मिला?29 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पिछली नीतियों में बदलाव के संकेत24 मई, 2004 | भारत और पड़ोस कांग्रेस कार्यसमिति का पुनर्गठन17 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस मनमोहन ने 67 मंत्रियों के साथ शपथ ली22 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||