|
मंत्रिमंडल विस्तार, किसे क्या मिला? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूपीए मंत्रिमंडल के विस्तार में रविवार को 22 लोगों को शपथ दिलाई गई. इन 22 में से 10 कैबिनेट मंत्री, ग्यारह राज्यमंत्री और एक स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री हैं. इनमें से तीन राज्यमंत्रियों को प्रोन्नत करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि झारखंड के शिबू सोरेन की मंत्रिमंडल में वापसी हुई है. रविवार को शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री सुशील कुमार शिंदे- ऊर्जा अब्दुल रहमान अंतुले-अल्पसंख्यक मामले वयलार रवि- आप्रवासी भारतीय मामले मुरली देवड़ा- पेट्रोलियम और गैस अंबिका सोनी- संस्कृति और पर्यटन सैफ़ुद्दीन सोज़-जल संसाधन शिबू सोरेन(वापसी)- कोयला संतोष मोहन देब(प्रोन्नत)-भारी उद्योग प्रेमचंद गुप्ता (प्रोन्नत)-कंपनी मामले कपिल सिब्बल (प्रोन्नत)- विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जीके वासन- सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्यमंत्री पवन कुमार बंसल- वित्त टी सुब्बी रामी रेड्डी- प्रभार अभी तय नहीं आनंद शर्मा- विदेश अजय माकन- शहरी विकास एमएमपी राजू- रक्षा चंद्रशेखर साहू- श्रम अखिलेश दास- इस्पात जयराम रमेश-प्रभार अभी तय नहीं अश्विनी कुमार-उद्योग डी पुरंदरेश्वरी-मानव संसाधन विकास डीजे पटेल-प्रभार अभी तय नहीं | इससे जुड़ी ख़बरें सोरेन की केंद्रीय मंत्रिमंडल में वापसी27 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार27 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस राज्यों में मंत्रियों की छँटनी शुरू30 जून, 2004 | भारत और पड़ोस मनोकामना पूरी, डीएमके की नाराज़गी दूर25 मई, 2004 | भारत और पड़ोस मनमोहन ने 67 मंत्रियों के साथ शपथ ली22 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||