BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 29 जनवरी, 2006 को 12:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार
मनमोहन सिंह
मंत्रिमंडल विस्तार में 19 में से 18 लोग कांग्रेस से ही हैं

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का पहला बड़ा विस्तार किया है जिसके तहत राष्ट्रपति भवन में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

ग़ौरतलब है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था.

इस विस्तार में ज़्यादातर कांग्रेसी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. कुल दस कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है, जबकि 11 को राज्यमंत्री और टीएस वासन को स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सुशील कुमार शिंदे को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.

विदेश मंत्रालय का प्रभार अपने पास ही रखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रक्षा, गृह और विधि मंत्रालय में कोई फ़ेरबदल नहीं किया है.

शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री
सुशील कुमार शिंदे
अब्दुल रहमान अंतुले
वयलार रवि
मुरली देवड़ा
अंबिका सोनी
सैफ़ुद्दीन सोज़
शिबू सोरेन(वापसी)
संतोष मोहन देब(प्रोन्नत)
प्रेमचंद गुप्ता (प्रोन्नत)
कपिल सिब्बल (प्रोन्नत)

अटकलें लगाई जा रही थीं कि विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज के मंत्रालय में तब्दीली हो सकती है या उन्हें हटाया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, अलबत्ता पेट्रोलियम मंत्रालय मणिशंकर अय्यर से लेकर मुरली देवड़ा को दे दिया गया है.

मणिशंकर अय्यर के पास अब खेल,युवा और पंचायती राज मंत्रालय का प्रभार है.

अल्पसंख्यक मामलों का एक नया मंत्रालय भी गठित किया गया है जिसके कैबिनेट मंत्री अब्दुल रहमान अंतुले होंगे.

कांग्रेस की ताक़तवर महामंत्री रहीं अंबिका सोनी को भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शामिल किया गया है, वहीं आनंद शर्मा, जयराम रमेश और पवन कुमार बंसल को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है.

सरकार के गठन के 20 महीने बाद हुए इस बड़े मंत्रिमंडल विस्तार में तीन राज्यमंत्रियों को पदोन्नत किया गया है, ये हैं कपिल सिब्बल, संतोष मोहन देव और प्रेमचंद गुप्ता.

पुराने दिग्गज

मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन नए लोगों को शामिल किया गया है उनमें से 18 कांग्रेस के ही हैं जबकि सहयोगी दलों से सिर्फ़ शिबू सोरेन की वापसी हुई है.

कांग्रेस के जो नेता शामिल किए गए हैं उनमें ज़्यादातर कांग्रेस के पुराने दिग्गज हैं या फिर अध्यक्ष सोनिया गाँधी के क़रीबी.

महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस विस्तार में जगह पाई है. उनमें से एक हैं, एआर अंतुले और दूसरे सुशील कुमार शिंदे. शिंदे तो आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बना दिए गए थे और उन्होंने राजभवन छोड़कर केंद्र में आने की इच्छा ज़ाहिर की थी.

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा, पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रभारी जयराम रमेश और पुराने प्रवक्ता अश्विनी कुमार भी मंत्री बना लिए गए हैं.

आंध्र प्रदेश के फ़िल्म निर्माता सुबीरामी रेड्डी, दिल्ली के युवा सांसद अजय माकन और पंजाब के सांसद पवन बंसल को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है.

ग़ौरतलब है कि मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहटें काफ़ी दिनों से चल रही थीं लेकिन हर बार विस्तार टल रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>