|
भारत की रिपोर्ट का इंतज़ार है: क़सूरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी ने दिल्ली में कहा है कि पाकिस्तान को समझौता एक्सप्रेस की घटना के सिलसिले में भारत सरकार की जाँच रिपोर्ट का इंतजार है. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दिल्ली पहुँचे क़सूरी ने पत्रकारों को बताया कि दोनो देशों के नेताओं के बीच उच्चस्तरीय बातचीत के बाद तय हुआ था कि इस मामले पर जानकारी का उनका कहना था, "पाकिस्तान भी इस मामले की जाँच और इस आपराधिक कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने के बारे में उतना ही उत्सुक है जितना भारत है." रविवार देर रात समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के बाद दो बोगियों में आग लग गई थी और 68 लोग मारे गए थे. ये पूछे जाने पर कि समझौता एक्सप्रेस की घटना के पीछे किसका हाथ है हो सकता है, उन्होंने इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वे अटकलें नहीं लगाएँगे कि इसके लिए कोई हिंदू या फिर मुसलमान गुट ज़िम्मेदार था. दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी का कहना था कि वे भारत आए हैं ताकि वे भारतीय विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत की प्रकिया आगे बढ़ा सकें. चरमपंथ के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कहना था कि पाकिस्तान सरकार ने चरमपंथ का सामना करने के लिए दृढ़ता से कदम उठाए हैं. उनका कहना था कि ये सोवियत संघ के अफ़ग़ानिस्तान मे दाख़िल होने के समय पश्चिमी देशों के मुस्लिम जगत के युवाओं को आहवान के समय से जुड़ा मामला है. क़सूरी का कहना था कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी कार्रवाई का इससे बड़ा सबूत नहीं हो सकता कि चरमपंथ से संबंधित लोग को इसका असर महसूस हो रहा है और वे आत्मघाती हमले कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत और पाक कश्मीर वार्ता पर सहमत14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस शांति प्रक्रिया को जारी रखने का संकल्प13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुद्दे सुलझाने के लिए अच्छा माहौल है'13 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||