BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 फ़रवरी, 2007 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की रिपोर्ट का इंतज़ार है: क़सूरी
ख़ुर्शीद क़सूरी
क़सूरी और मुखर्जी पिछले महीने इस्लामाबाद में भी मिले थे
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी ने दिल्ली में कहा है कि पाकिस्तान को समझौता एक्सप्रेस की घटना के सिलसिले में भारत सरकार की जाँच रिपोर्ट का इंतजार है.

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दिल्ली पहुँचे क़सूरी ने पत्रकारों को बताया कि दोनो देशों के नेताओं के बीच उच्चस्तरीय बातचीत के बाद तय हुआ था कि इस मामले पर जानकारी का
आदान-प्रदान होगा.

उनका कहना था, "पाकिस्तान भी इस मामले की जाँच और इस आपराधिक कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने के बारे में उतना ही उत्सुक है जितना भारत है."

रविवार देर रात समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाके के बाद दो बोगियों में आग लग गई थी और 68 लोग मारे गए थे.

ये पूछे जाने पर कि समझौता एक्सप्रेस की घटना के पीछे किसका हाथ है हो सकता है, उन्होंने इस बारे में कुछ कहने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वे अटकलें नहीं लगाएँगे कि इसके लिए कोई हिंदू या फिर मुसलमान गुट ज़िम्मेदार था.

 पाकिस्तान भी इस मामले की जाँच और इस आपराधिक कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार लोगों का पता लगाने के बारे में उतना ही उत्सुक है जितना भारत है
ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी

दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ख़ुर्शीद महमूद क़सूरी का कहना था कि वे भारत आए हैं ताकि वे भारतीय विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत की प्रकिया आगे बढ़ा सकें.

चरमपंथ के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का कहना था कि पाकिस्तान सरकार ने चरमपंथ का सामना करने के लिए दृढ़ता से कदम उठाए हैं.

उनका कहना था कि ये सोवियत संघ के अफ़ग़ानिस्तान मे दाख़िल होने के समय पश्चिमी देशों के मुस्लिम जगत के युवाओं को आहवान के समय से जुड़ा मामला है.

क़सूरी का कहना था कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी कार्रवाई का इससे बड़ा सबूत नहीं हो सकता कि चरमपंथ से संबंधित लोग को इसका असर महसूस हो रहा है और वे आत्मघाती हमले कर रहे हैं.

समझौता एक्सप्रेससमिया का दहेज...
बेटी की शादी के लिए दहेज ख़रीदने आई एक माँ पाकिस्तान नहीं लौट सकी...
भारतीय अख़बारभारतीय अख़बारों में...
समझौता एक्सप्रेस में हुए धमाकों की ख़बरों से भारतीय अख़बार पटे पड़े हैं.
परिजनपरिजनों का दर्द...
दिल्ली में अपने परिजनों को खोज रहे हैं लोग
ट्रेन धमाकामारता है आदमी और..
ख़बर पहुँचाने की भागमभाग के बीच एक पत्रकार की दुविधा भी अजीब होती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत और पाक कश्मीर वार्ता पर सहमत
14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुखर्जी के विदेश मंत्री बनने का महत्व
24 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>