|
पाकिस्तान को जल्द बातचीत की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान का कहना है कि भारत के साथ अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख़ तय की जा रही है. पाकिस्तान का यह वक्तव्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाएंगे. बुधवार को मनमोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने कहा कि अगले दौर की बातचीत के लिए कोशिशें जारी हैं. मोहम्मद सादिक़ ने कहा,'' हमने भारतीय प्रधानमंत्री का बयान देखा है और हम अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख़ तय कर रहे हैं.'' गीलानी के पदभार संभालने के तुंरत बाद मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को टेलीफ़ोन कर बधाई दी थी और एक पत्र भेजा था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दोनों देश लंबित मुद्दों के सर्वसम्मत हल की दिशा में तेजी से काम करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि प्रधानमंत्री गीलानी द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ़ और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की पहल को और आगे बढ़ाएंगे. मनमोहन सिंह का कहना था कि भारत एक स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान देखना चाहता है. भारतीय प्रधानमंत्री ने शांति प्रक्रिया को तेज़ करने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मनमोहन को बेहतर संबंधों की उम्मीद 26 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस आतंकवाद निरोधी प्रणाली की दूसरी बैठक22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत-पाक के बीच परमाणु समझौता21 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी....06 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गीलानी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस आमने-सामने मुशर्रफ़ और गीलानी24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सभी जजों की रिहाई होगी: गीलानी24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||