BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 मार्च, 2008 को 02:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन को बेहतर संबंधों की उम्मीद
गीलानी को शपथ दिलाते मुशर्रफ़
यूसुफ़ रज़ा गीलानी को राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी से फ़ोन पर बात की और उन्हें बधाई दी.

उन्होंने भारत-पाक संबंधों को और बेहतर बनाने की उम्मीद जताई.

मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शपथ दिलाए जाने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें फ़ोन कर बधाई दी.

भारतीय प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि वो द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनजीर भुट्टो, नवाज शरीफ़ और राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की गई पहल को और आगे बढ़ाएंगे.

मनमोहन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गीलानी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है.

उनका कहना है कि भारत एक स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान देखना चाहता है.

प्रधानमंत्री ने शांति प्रक्रिया को तेज करने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को और मजबूत करने की बात कही है.

इसके पहले मंगलवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस्लामाबाद में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

यूसुफ़ रज़ा गीलानी मुस्लिम लीग़ (नवाज़) के साथ मिलकर बनने वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद यूसुफ़ रज़ा गीलानी के तेवर तीख़े लग रहे हैं.

संसद में चुने जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को विवादित मुद्दों पर चुनौती दे डाली थी.

पहले तो उन्होंने नज़रबंद जजों की रिहाई का वादा किया तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की संयुक्त राष्ट्र से जाँच कराने की बात कह डाली थी.

गीलानीवफ़ादार सिपाही गीलानी
प्रधानमंत्री पद के लिए पीपीपी की पसंद गीलानी पार्टी के वफ़ादार सिपाही हैं.
फ़हमीदा मिर्ज़ापहली महिला स्पीकर
पाकिस्तानी संसद में फ़हमीदा मिर्ज़ा को स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई है
आसिफ़ अली ज़रदारीज़रदारी मिस्टर क्लीन
बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ ज़रदारी भ्रष्टाचार के आरोपों से बिल्कुल बरी.
इससे जुड़ी ख़बरें
गीलानी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
आमने-सामने मुशर्रफ़ और गीलानी
24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सभी जजों की रिहाई होगी: गीलानी
24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'
23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा आज
22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>