|
प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा आज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में चंद घंटों के अंदर देश के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) शनिवार रात प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम सार्वजनिक करेगी. नए प्रधानमंत्री मुस्लिम लीग़ (नवाज़) के साथ मिलकर बनने वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को संसद इस उम्मीदवार के नाम की पुष्टि कर देगी. राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को समर्थन दे रहे दलों ने इस पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा न करने का फ़ैसला किया है. उधर प्रस्तावित गठबंधन सरकार में भाग लेने वाले दलों के नेताओं ने संकेत दिए हैं कि वे पाकिस्तान में चरमपंथी हिंसा का सामना करने के लिए नई नीति अपनाएँगे. अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और पीपीपी के नेता आसिफ़ ज़रदारी के हवाले से कहा है कि जो लोग हाल के आत्मघाती हमलों के लिए ज़िम्मेदार हैं, उनके साथ बातचीत की जाएगी. गीलानी और क़ुरैशी के बीच टक्कर बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि उम्मीदवार की घोषणा बेनज़ीर भुट्टो के पुत्र और पीपीपी के सह-चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी करेंगे लेकिन उम्मीदवार उनके पिता आसिफ़ ज़रदारी की मर्ज़ी का होगा. उम्मीदवारी की दौड़ में संसद के पूर्व स्पीकर युसुफ़ रज़ा गीलानी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह महमूद क़ुरैशी के बीच टक्कर है. माना जा रहा था कि पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता मख़दूम अमीन फ़ाहीम इस दौड़ में सबसे आगे होंगे लेकिन अब लगता है कि वे हाशिए पर हैं. लेकिन बारबरा प्लेट के मुताबिक दोनो ही युवा नेता हैं और शायद लंबी देर गद्दी में न रहें क्योंकि चाहे आसिफ़ ज़रदारी ने अपनी मंशा ज़ाहिर नहीं की है लेकिन संभावना है कि वे भविष्य में प्रधानमंत्री बन सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'पीएम का फ़ैसला करने की लिमिट नहीं'06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||