BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 मार्च, 2008 को 17:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गीलानी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार
यूसुफ़ रज़ा गीलानी
यूसुफ़ रज़ा गीलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता हैं
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी( पीपीपी) ने शनिवार देर रात प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पूर्व स्पीकर यूसुफ़ रज़ा गीलानी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया गया है.

वो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग़ (नवाज़) के साथ मिलकर बनने वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे.

पीपीपी के प्रवक्ता फ़रहतु्ल्ला बाबर ने पत्रकारवार्ता में गीलानी के नाम की घोषणा की.

उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं से बातचीत और पीपीपी के सह-चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी और आसिफ़ ज़रदारी की सहमति के बाद उनको मनोनीत किया गया है.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबसी के सोमवार को आयोजित विशेष सत्र में उनके नाम की पुष्टि की जाएगी.

निकट सहयोगी

गीलानी बेनज़ीर भुट्टो के निकट सहयोगी रहे हैं और उन्होंने स्पीकर के रूप में अपने अधिकारों का कथित दुरुपयोग के आरोप में चार साल जेल में भी काटे हैं.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि गीलानी को प्रधानमंत्री बनाया जाना एक अस्थाई व्यवस्था है और दिवंगत बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ अली ज़रदारी आख़िरकार सत्ता संभालेंगे.

अभी ज़रदारी नेशनल असेंबली के सदस्य नहीं हैं और वो अगले कुछ महीनों में किसी उपचुनाव के जरिए चुने जाने की कोशिश कर सकते हैं.

बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लेट का कहना है कि प्रधानमंत्री पद के लिए युसुफ़ रज़ा गीलानी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह महमूद क़ुरैशी के बीच टक्कर थी.

माना जा रहा था कि पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता मख़दूम अमीन फ़हीम इस दौड़ में सबसे आगे होंगे लेकिन वो हाशिए पर चल गए.

आसिफ़ अली ज़रदारीज़रदारी मिस्टर क्लीन
बेनज़ीर भुट्टो के पति आसिफ़ ज़रदारी भ्रष्टाचार के आरोपों से बिल्कुल बरी.
फ़हमीदा मिर्ज़ापहली महिला स्पीकर
पाकिस्तानी संसद में फ़हमीदा मिर्ज़ा को स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई है
नवाज़पश्चिम की नज़र
चुनाव बाद पाकिस्तान में पश्चिम की सक्रियता को लोग हस्तक्षेप मान रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान की पहली महिला स्पीकर
19 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'
18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'
14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता
09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'पीएम का फ़ैसला करने की लिमिट नहीं'
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>