|
कश्मीर को लेकर प्रतिबद्ध हैं: कियानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफ़ाक कियानी ने कहा है कि देश की आकांक्षा के अनुरूप पाकिस्तानी सेना कश्मीर मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकी के मुआयने के दौरान कियानी ने कश्मीर मुद्दे पर राष्ट्रीय आम सहमति की बात कही. सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक कियानी ने इस बात को दोहराया कि ' देश की आकांक्षा के मुताबिक पाकिस्तानी सेना कश्मीर मुद्दे को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.' कियानी का ये बयान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के संबंधों में बाधा नहीं बनने देना चाहिए. ज़रदारी का कहना था कि एक बार दोनों देशों के रिश्ते मज़बूत हो जाएँ तो फिर विवादित मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने हाल ही में हुए चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीती हैं और वह पाकिस्तान में अपना प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. सेना प्रमुख के बयान के संबंध में पत्रकार हफ़ीज चाचड़ से बातचीत में राजनीतिक विश्लेषक शमीम अख़्तर ने कहा कि लोकतंत्र में जो सरकार चाहेगी, वो होगा क्योंकि सेना सरकार के मातहत होती है. उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही कश्मीर पर अपना दावा जताते हैं और 1947 में हुए विभाजन में अलग हुए दोनों देशों के बीच तीन बार युद्ध हो चुका है जिसमें से दो युद्ध कश्मीर के विवाद को लेकर हुए हैं. अब तक पाकिस्तान के नेता कहते रहे हैं कि कश्मीर का मसला सबसे अहम है और इसको सुलझाए बिना दोनों देशों के संबंध मज़बूत नहीं हो सकते. ग़ौरतलब है कि कश्मीर के मसले को फ़िलहाल दरकिनार करने का ज़रदारी का बयान पाकिस्तान के दृष्टिकोण से अहम बदलाव का संकेत माना जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रोफ़ेशनल जनरल हैं कियानी28 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अब मुशर्रफ़ असैनिक राष्ट्रपति29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'मुशर्रफ़ से बातचीत जारी रखेगा भारत'15 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हम मिलकर गठबंधन सरकार बनाएंगे'21 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान के नाम से ही नाराज़ हैं लोग'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में स्थिरता चाहते हैं कश्मीरी अलगाववादी17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||