|
आमने-सामने मुशर्रफ़ और गीलानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद यूसुफ़ रज़ा गीलानी के तेवर तीख़े लग रहे हैं. संसद में चुने जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को विवादित मुद्दों पर चुनौती दे डाली. पहले तो उन्होंने नज़रबंद जजों की रिहाई का वादा किया तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की संयुक्त राष्ट्र से जाँच कराने की बात कह डाली. संसद में अपने भाषण के दौरान गीलानी ने कहा कि वे पदभार संभालते ही नज़रबंद जजों की रिहाई का आदेश दे देंगे. अभी गीलानी संसद में अपना भाषण दे ही रहे थे कि इस्लामाबाद प्रशासन ने नज़रबंद जजों को रिहा कर दिया. पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. इसके साथ ही तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी और अन्य जजों को पद से बर्ख़ास्त करके नज़रबंद कर दिया गया था. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ जहाँ जजों की बहाली का विरोध करते रहे हैं तो वहीं उन्होंने बेनज़ीर की हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराने की मांग भी ठुकरा दी थी. गीलानी ने संसद में कहा, "मैं नेशनल असेंबली से अनुरोध करना चाहता हूँ कि वे एक प्रस्ताव पास करें ताकि बेनज़ीर भुट्टो की हत्या की जाँच संयुक्त राष्ट्र से कराई जा सके." दूसरी ओर जजों की रिहाई के साथ ही बड़ी संख्या में वकील, राजनीतिक कार्यकर्ता और नेता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी के घर पहुँच गए और मुशर्रफ़ विरोधी नारे लगाने लगे. जब इफ़्तिख़ार मोहम्मद चौधरी अपने घर की बाल्कनी में आए तो वहाँ मौजूद लोगों ने तालियाँ बजाकर उनका अभिनंदन किया. इफ़्तिख़ार चौधरी ने बाल्कनी से ही लोगों को संबोधित किया. संबोधन उन्होंने कहा, "अभी हमारी मंज़िल और आगे हैं. हमें ऐसे तरीक़े से चलना है जिससे हमारी मंज़िलों में कोई रुकावट ना आ सके. मैं अपने और नज़रबंद किए गए सभी जजों की ओर से आपका और पूरे देश का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ."
दूसरी ओर संसद में प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद कई सांसदों ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की जम कर आलोचना की. कुछ सांसदों ने नए प्रधानमंत्री को सलाह दी कि वे नई विदेश नीति पर विचार करें और इसमें सुधार लाएँ. जमीयत उलमा इस्लाम के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर रहमान ने भारत के साथ बेहतर संबंध पर ज़ोर दिया. फ़ज़लुर रहमान भी गठबंधन सरकार में शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हम भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं. कश्मीर के मसले का हल चाहते हैं. समस्या की जड़ को उखाड़ना चाहते हैं. पड़ोसी देश अगर हमारे साथ रहेगा तो हमें कोई अकेला नहीं कहेगा. आश्चर्य की बात ये है कि हम अपने पड़ोसी देशों से ही कट जाते हैं." नेशनल असेंबली की अध्यक्ष फ़हमीदा मिर्ज़ा ने संसद में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यूसुफ़ रज़ा गीलानी का नाम राष्ट्रपति भवन भेज दिया है. गीलानी मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'लोकतंत्र का नया युग शुरू हो रहा है'23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा आज22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस गीलानी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'संविधान संशोधन ही एकमात्र रास्ता'18 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस ज़रदारी अब बने 'मिस्टर क्लीन'14 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री पद को लेकर पीपीपी में मतभेद10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान: गठबंधन सरकार पर समझौता09 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस जो बीत चुका, उसे पीछे छोड़ें: मनमोहन05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||