|
पाकिस्तान छोड़ेंगे कर्मचारियों के बच्चे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों के बच्चों को वहाँ से हटाया जा रहा है. ऐसा मैरियट होटल में हुए धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है. पिछले महीने मैरियट होटल में हुए धमाके में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस फ़ैसले से संस्था के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एक दिन पहले ही ब्रिटेन ने भी ऐसी ही घोषणा की थी. अमरीका ने भी कहा था कि चरमपंथी पाकिस्तान के अस्तित्व को चुनौती दे रहे हैं. इस बीच देश के पश्चिमोत्तर इलाक़े में हुए एक आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. अहम फ़ैसला पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की सूचना अधिकारी इशरत रिज़वी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि महासचिव बान-की-मून से मंज़ूरी मिलने के बाद ही यह फ़ैसला किया गया है. इशरत रिज़वी ने बताया, "सिर्फ़ विदेशी कर्मचारियों के बच्चों को उनके देश भेजा जा रहा है. इसलिए संयुक्त राष्ट्र के कामकाज पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा." बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि राजधानी इस्लामाबाद में मैरियट होटल धमाके के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. ब्रिटिश एयरवेज़ ने सप्ताह में अपनी छह उड़ान को अनिश्चकालीन रूप से स्थगित कर दिया है. ब्रिटेन ने भी एक दिन पहले अपने कर्मचारियों के बच्चों को वापस लौटने को कहा है. ब्रितानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इससे 60 बच्चे प्रभावित होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी भाग रहे हैं अफ़ग़ानिस्तान की ओर29 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सेना ने 'एक हज़ार चरमपंथी मारे'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी और पाक सेना में गोलीबारी25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर अलर्ट घोषित25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत और पाकिस्तान बातचीत पर सहमत25 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बदले बदले से परवेज़ मुशर्रफ़22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'ख़ास स्थानों' को निशाना बनाएंगे22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||